mahakumb

सोम प्रदोष व्रत: सप्ताह के आरंभ में इन राशियों को भोले बाबा की कृपा से मिलेंगे शुभ अवसर

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 03 Apr, 2023 08:57 AM

rashifal in hindi

मेष: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ सकती है, अर्थ दशा सुखद रहेगी, संतान का सहयोग भी प्राप्त रहेगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ सकती है, अर्थ दशा सुखद रहेगी, संतान का सहयोग भी प्राप्त रहेगा। 

Tarot Card Rashifal (3rd April):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

वृष: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी यत्न को हाथ में लेने पर कामयाबी मिलेगी, विरोधी भी आपके समक्ष अपने आपको कमजोर महसूस करेंगे।

लव राशिफल: मेरे ही दिल पे मेरी मर्जी नहीं चलती

मिथुन: किसी बड़े व्यक्ति से उसका सहयोग लेने के लिए यदि आप उससे मुलाकात करेंगे, तो वह आपकी बात ध्यान धीरज के साथ सुनेगा।

आज का पंचांग- 3 अप्रैल, 2023

कर्क : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा को संवारे रखने वाला, कारोबारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी।

आज का राशिफल 3 अप्रैल, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

सिंह : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्न करने पर आपकी कारोबारी प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देगी, मगर पांव फिसलने का डर।

Som Pradosh Vrat 2023: आज है हिंदू नववर्ष का पहला प्रदोष व्रत, मिलेगा दोगुना फल

कन्या: चूंकि सितारा कमजोर है इसलिए आपको न तो किसी की जमानत देनी चाहिए और न ही किसी के झांसे में फंसना चाहिए।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: मिट्टी-रेता, बजरी, टिम्बर, मार्बल तथा कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में अच्छा लाभ मिलेगा।

अब चिंतपूर्णी बस स्टैंड से मंदिर तक सुनाई देंगी माता की भेंटें, मंदिर ट्रस्ट ने किया ऑडियो-विजुअल प्रोजैक्ट का शुभारंभ

वृश्चिक: सफलता साथ देगी, आमतौर पर आप हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

धनु: आम सितारा मजबूत जो आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी विजयी रखेगा, विरोधियों की कोई पेश न चल सकेगी।

डोभाल ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा

मकर: पेट का ध्यान रखें, उन वस्तुओं का खान-पान में इस्तेमाल न करें जो तबीयत को सूट न करती हों।

Deep Sidhu's birthday: सिद्धू के जन्मदिन पर श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुईं रीना रॉय

कुम्भ: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सद्भाव बना रहेगा।

मीन: कमजोर सितारा तथा कमजोर मनोबल के कारण किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए मन राजी न रहेगा, मन भी अशांत तथा डिस्टर्ब सा रहेगा।

PunjabKesari kundli

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!