Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 May, 2023 08:42 AM
मेष: टेंस, अस्थिर, बेचैन तथा डावांडोल मन के कारण आपका मन किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए राजी न
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: टेंस, अस्थिर, बेचैन तथा डावांडोल मन के कारण आपका मन किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए राजी न होगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
Ganga Dussehra: गंगा दशहरा पर राशिनुसार करें इन चीजों का दान, मिलेगा लाभ
वृष: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, विजयी रखेगा, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग मैच्योर होगी।
4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय
मिथुन: प्रॉपर्टी के साथ जुड़ा कोई काम यदि लटकता चला आ रहा हो तो यत्न कर ले, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर हो सकती है।
आज का पंचांग- 30 मई , 2023
कर्क : उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी, विरोधी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मगर फैमिली फ्रंट की तरफ से परेशानी देने वाला समय।
आज का राशिफल 30 मई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
सिंह : व्यापार कारोबार में लाभ वाला समय, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा, आम हालात बेहतर, इरादों में मजबूती, बिगड़े काम बनेंगे।
लव राशिफल 30 मई - नजदीक से रात भर देख लूं मैं तुम्हें
कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम का एक्सपोजर आपकी तबीयत को अपसेट रखेगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: खर्च, जायज तथा फिजूल दोनों तरह का होगा, कारोबारी काम बेध्यानी से न करें, ताकि आपकी कोई पेमेंट किसी के नीचे न फंस जाए।
Tarot Card Rashifal (30th may): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
वृश्चिक: खेती, उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों का कारोबारी कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें
धनु: सफलता साथ देगी, बड़े लोग आपकी बात ध्यान, धीरज के साथ सुनेंगे, मगर सेहत के प्रति अटैंटिव रहना जरूरी होगा।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
मकर: कामकाजी दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, धार्मिक कामों में रुचि, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
कुम्भ: सितारा पेट के लिए ठीक नहीं, पूरा परहेज रखने के बावजूद तबीयत बिगड़ी रहेगी, लेन-देन के काम ध्यान से करें।
मीन: व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, आप आम तौर पर हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, मन में सफर की चाहत रहेगी।