Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 Jun, 2023 08:47 AM
मेष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों, मनोरथों में कामयाबी मिलेगी, मगर गले में खराबी का डर
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों, मनोरथों में कामयाबी मिलेगी, मगर गले में खराबी का डर, इसलिए शीत वस्तुओं को ध्यान के साथ यूज करें।
Guru Pradosh: शत्रु को अपना मित्र बनाने के लिए आज करें यह आसान उपाय
वृष: खर्चों पर कंट्रोल करें, वर्ना किसी समय अर्थ तंगी जैसी स्थिति से निपटना पड़ सकता है, ध्यान रखें कि लेन-देन के कामों में कोई पेमेंट न कहीं फंस जाए।
आज का राशिफल 15 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
मिथुन: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर किसी कारोबारी प्लानिंग में भी कोई पेचीदगी हटेगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।
Tarot Card Rashifal (15th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
कर्क : कोई भी सरकारी यत्न हलके तथा अनमने मन से न करना चाहिए, वैसे ध्यान रखें कि स्वभाव में क्रोध के कारण किसी के साथ झगड़ा न हो जाए।
लव राशिफल 15 जून - ओ जालिमा जो तेरे इश्क में बहका
सिंह : इरादों में मजबूती, उच्च मनोबल के कारण आप हर काम को हाथ में लेने की हिम्मत रखेंगे, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ टेंशन परेशानी रहेगी।
Rath Yatra Puri- भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा देती है 100 यज्ञों का पुण्य
कन्या: सितारा सेहत, खास कर पेट के लिए ठीक नहीं, किसी के नीचे पेमैंट भी सोच-समझ कर फंसाएं, सफर भी टाल देना चाहिए।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ कामयाबी मिलेगी, मगर घरेलू मोर्चे पर कुछ परेशानी रहेगी।
एक साल बाद मित्र राशि में आ रहे हैं सूर्य, 32 दिनों तक इन राशियों को देंगे खूब पैसा !
वृश्चिक: बढ़ता वैर-विरोध आपको परेशान रखने वाला है इसलिए हर तरह के टकराव को टालने का यत्न करना चाहिए।
धनु: इरादों, संकल्पों में कामयाबी मिलेगी, मित्र तथा सज्जन-साथी भी तालमेल रखेंगे, शत्रु कमजोर-तेजहीन रहेंगे।
मकर: प्रापर्टी के किसी काम के लिए यदि कोई यत्न करें तो पूरा जोर लगा कर करें, वैसे आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
कुम्भ: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ करने की ताकत बनी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
मीन: व्यापार कारोबार के कामों में लाभ, कामकाजी यत्न अच्छा रिटर्न देंगे, आप के आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।