Edited By Niyati Bhandari,Updated: 28 Nov, 2023 08:25 AM
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर कारोबारी प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देगी, कामकाजी टूरिंग भी सही रहेगी।
Ashunya Shayan Vrat: जो पति अपनी पत्नी से करते हैं प्यार, वो आज अवश्य करें ये काम
वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्न करने पर कामकाजी बाधाओं-मुश्किलों पर आपका कंट्रोल बढ़ेगा, टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी।
Margashirsha Month: आज से हो रहा है मार्गशीर्ष माह का आरंभ, 1 महीने तक मिलेंगे ढेरों लाभ
मिथुन: खर्चों का जोर इसलिए जिन खर्चों को टाला जा सके, उन्हें टाल देना ठीक रहेगा, नुकसान का डर, मन भी परेशान रहेगा।
आज का पंचांग- 28 नवंबर , 2023
कर्क : टीचिंग, कोचिंग, फोटोग्राफी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, कंसल्टैंसी, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
How to pray Hanuman ji for money: पैसों की तंगी से छुटकारा पाने हेतु मंगलवार एवं शनिवार को करें ये उपाय
सिंह : किसी अफसर के साॅफ्ट तथा सुपोर्टिव रुख के कारण किसी सरकारी काम में पेश आ रही प्राॅब्लम हल हो सकती है।
Shankh Upay In Margshirsha Month: मार्गशीर्ष माह में खूब बजाएं शंख, धन-धान्य में होगी वृद्धि
कन्या: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग तथा प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, शुभ कामों में ध्यान, हर तरह से बेहतरी होगी।
Tarot Card Rashifal (28th november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
तुला : पूरा परहेज रखने के बावजूद पेट में कुछ न कुछ गड़बड़ी रह सकती है, लिखत-पढ़त का काम सोच-विचार कर करना चाहिए।
लव राशिफल 28 नवंबर- तू पहला-पहला प्यार है मेरा
वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की स्थिति अच्छी, मन में सफर की चाहत रहेगी, दोनों पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति साॅफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।
आज का राशिफल 28 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
धनु : बढ़ते वैर-विरोध के कारण मन टैंस, परेशान, डिस्टर्ब सा रहेगा किसी भी काम को हाथ में लेने पर मन घबराएगा।
Ashunya Shayan Vrat: चाहते हैं अपनी पत्नी की लंबी उम्र तो करवाचौथ नहीं ये व्रत है आपके लिए
मकर: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक सामाजिक कामों में ध्यान।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
कुम्भ: जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ तथा यत्न सिरे चढ़ेंगे, शत्रु आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।
मार्गशीर्ष प्रारंभ: आज इन राशियों की तिजोरी में आएगी पैसों की बाढ़
मीन: आप पूरी हिम्मत, उत्साह, जोश तथा सरगर्मी के साथ अपने कामों को निपटाने के लिए यत्नशील रहेंगे।