Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Dec, 2023 09:05 AM
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: कोर्ट-कचहरी के किसी काम को अटैंड करने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, हर फ्रंट पर आपकी पैठ छाप बढ़ेगी।
वृष: आम सितारा जोरदार, यदि किसी बड़े व्यक्ति की मदद हासिल करने के लिए आप यत्न करेंगे, तो आपको अच्छा रिस्पांस मिलेगा।
मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, पेंट्स, पैट्रोलियम तथा सी-प्रोडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मूड में खुशदिली जिंदादिली रहेगी।
सिंह : सितारा चूंकि उलझनों, झमेलों पेचीदगियों को पैदा करने वाला है, इसलिए कोई भी नया या इंपोर्टैंट काम शुरू न करें।
कन्या: इंपोर्ट-एक्सपोर्ट तथा मैन पावर भिजवाने का काम करने वालों को अपने काम धंधा में अच्छा रिस्पांस मिलेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।
पैसा और सुख चाहते हैं तो घर में लक्ष्मी जी को इस प्रकार स्थिर करें
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Tarot Card Rashifal (29th december): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 29 दिसंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Guru Shani prediction: 2024 में गुरु-शनि बदल देंगे इन राशियों की किस्मत
आज का पंचांग- 29 दिसंबर, 2023
Good luck 2024 For Radix 4: जानें, साल 2024 मूलांक 4 वालों के लिए रहेगा कितना लकी
Moolank 8 Rashifal 2024: आने वाले साल में मूलांक 8 वालों की चमकने वाली है किस्मत
लव राशिफल 29 दिसंबर- जिस्मों के पीछे भागे हो फिर उतरो कभी रूह में हो
मिथुन राशिफल 2024 से जानें क्या इस साल चमकेंगे आपके सितारे?
Good luck 2024 For Radix 5: जानें, साल 2024 मूलांक 5 वालों के लिए रहेगा कितना लकी
Taurus Rashifal 2024: वृषभ राशिफल 2024 दे रहा है संकेत, इस अवधि तक जल्द निपटा लें सारा काम
तुला : राजकीय कामों में पक्ष सुदृढ़, बड़े लोग मेहरबान तथा सुपोर्टिव रहेंगे, अफसरों में आपकी पैठ-लिहाजदारी बढ़ेगी।
वृश्चिक: किसी धार्मिक काम प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
धनु : सितारा सेहत की तरफ से परेशानी देने तथा किसी बनते काम को उलझाने वाला, धन का ठहराव भी कम होगा।
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति साफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।
कुम्भ: किसी मजबूत शत्रु के साथ टकराव का खतरा बढ़ सकता है, किसी भी समस्या-उलझाहट को लाइटली न लें।
मीन: संतान के रुख पर भरोसा कर सकते हैं, वह हरदम तथा हर मौके पर आपके साथ सहयोग करेगी, तालमेल रखेगी।