Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Feb, 2024 09:02 AM
मेष: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, आपके यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं, तबीयत तथा मूड में खुशदिली, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।
मिथुन: चूंकि जनरल सितारा कमजोर है, इसलिए अपने आपको पंगों-झमेलों से बचाकर रखें, किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसें।
कर्क : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कारोबारी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
सिंह : राजकीय कामों के लिए आपके यत्न, भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, अफसरों का सॉफ्ट रुख आपके किसी प्रोग्राम को संवारने में हैल्पफुल होगा।
कन्या: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
यंत्र-मंत्र-तंत्र द्वारा शनि देव को करें प्रसन्न, दरिद्र भी बन जाएगा राजा
आज का पंचांग- 17 फरवरी, 2024
आज का राशिफल 17 फरवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (17th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 17 फरवरी- मोहब्बत की ये इंतहा हो गई कि मस्ती में तुमको खुदा कह गया
Rahu Budh Yuti: राहु और बुध के मिलन से भरेगी इन राशियों की तिजोरी
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
Ramayana: मुगलों की रामायण में थी खास दिलचस्पी, सम्राट अकबर की मां भी करती थी पाठ
काल खंड का हिस्सा है पुस्तक : सुधांशु
Rameswaram: विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है रामेश्वरम
फेंगशुई : घर में खुशहाली और सुख-शांति लेकर आती हैं ये चीजें, आज ही घर में सजाएं
तुला : सितारा सेहत के लिए ढीला, खान-पान में बदपरहेजी न बरतें, मौसम के एक्सपोइयर से भी अपना बचाव रखना सही रहेगा।
वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट, कंसिडरेट तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे।
धनु : अचानक कोई स्ट्रांग शत्रु आपके साथ टकरा कर आपकी समस्त प्लानिंग-प्रोग्रामिंग को अपसैट कर सकता है।
मकर: जनरल सितारा जोरदार, यत्न करने पर कोई उद्देश्य-प्रोग्राम सिरे चढ़ सकता है, मन पॉजिटिव सोच के प्रभाव में रहेगा।
कुम्भ : किसी अदालती काम के लिए किया गया शुरूआती यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकता है, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मीन: मित्रों के साथ मेल-जोल फ्रूटफुल रहेगा, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना हितकर रहेगा।