mahakumb

Daily horoscope: आज इन राशियों के लिए खुल जाएंगे भाग्य के द्वार

Edited By Prachi Sharma,Updated: 09 Jun, 2024 11:24 AM

rashifal in hindi

मेष :  आम सितारा मजबूत जो आपके कदम को हर फ्रंट पर बढ़त की तरफ रखने वाला है, सफलता तथा इज्जत-मान की प्राप्ति।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष :  आम सितारा मजबूत जो आपके कदम को हर फ्रंट पर बढ़त की तरफ रखने वाला है, सफलता तथा इज्जत-मान की प्राप्ति।

आज का पंचांग- 9 जून, 2024

वृष: सितारा दोपहर तक कामकाजी कामों में लाभ देने तथा हर फ्रंट पर विजय देने वाला, फिर बाद में कामकाजी भागदौड़, व्यस्तता बनी रहेगी।

Banda Singh Bahadur: सिख योद्धा ने लिया छोटे साहिबजादों के बलिदान का बदला, बजाई मुगलों की ईंट से ईंट

मिथुन: सितारा व्यापार, कारोबार की दशा बेहतर रखने तथा कारोबारी टूरिंग का अच्छा रिजल्ट देने वाला, तेज-प्रभाव भी बना रहेगा।
लव राशिफल 9 जून - मेरी सांस में बसी खुशबू तेरी, ये है तेरे प्यार की जादूगरी

कर्क : सितारा दोपहर तक नुकसान देने तथा आम हालात को विपरीत रखने वाला, किन्तु बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

आज का राशिफल 9 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

सिंह : सितारा दोपहर तक अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने तथा बेहतर हालात बनाने वाला मगर बाद में कठिनाइयां सिर उठाए रख सकती हैं।

Tarot Card Rashifal (9th June): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

तुला : आम तौर पर सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखने वाला है, आपकी पैठ, धाक भी बनी रहेगी।

Sun Transit 2024: बुध के घर में आए सूर्य, इन 4 राशियों को देंगे तरक्की 

कन्या: सितारा दोपहर तक सफलता, इज्जत मान देने तथा दुश्मनों को कमजोर रखने  वाला,  मगर  बाद  में फाइनांशियली स्थिति बेहतर बनेगी।

Mithun Sankranti 2024: इस दिन मनाई जाएगी मिथुन संक्रांति, सुख-समृद्धि के लिए करें ये काम

वृश्चिक: सितारा दोपहर तक सेहत के प्रति अटैंटिव रखने वाला, मगर बाद में उलझनों मुश्किलों पर आपकी पकड़ सशक्त बनेगी।

Weekly Tarot Horoscope (9th- 15th June): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

धनु : सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, मगर बाद में सेहत डिस्टर्ब सी रहने का डर रहेगा।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

मकर: सितारा दोपहर तक मन को अशांत, परेशान, बेचैन रखने वाला मगर बाद में कामकाजी फ्रंट पर बेहतरी होगी।

Vastu Tips: रसोई घर की इस दिशा में बनी खिड़की आपके घर की Positive Vibes को कर देगी नष्ट, ध्यान रखें ये बातें 

कुम्भ :    सितारा बाद दोपहर तक बेहतर, इरादों में कामयाबी मिलेगी मगर बाद में कोई न कोई मुश्किल- समस्या पैदा हो सकती है।

मीन: आम सितारा सुदृढ़ जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु भी कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!