mahakumb

स्कन्द षष्ठी : आज इन राशियों को होगी सफलता की प्राप्ति

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Jun, 2024 09:55 AM

rashifal in hindi

मेष : किसी पैंडिंग चल रहे जमीनी-जायदादी काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा बरामद होने की

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : किसी पैंडिंग चल रहे जमीनी-जायदादी काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा बरामद होने की आशा, तेज प्रभाव-दबदबा भी बना रहेगा।

वृष: हिम्मत, उत्साह, संघर्ष शक्ति भी बनी रहेगी, सितारा आपको एक्टिव रखेगा, कामकाजी मामलों के लिए भी समय मजबूत है।

मिथुन: सितारा आमदन वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, आप आमतौर पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

कर्क : कारोबारी कामों और कारोबारी कोशिशें करने के लिए सितारा अच्छा, अपने जिंदादिल होते मन पर जब्त रखना ठीक रहेगा, मान-यश की प्राप्ति।

सिंह : बेशक अधिकांश खर्च जायज ही होंगे तो भी किसी समय अर्थ तंगी जैसी स्थिति महसूस हो सकती है, सफर भी परेशानी वाला होगा।

कन्या: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, पेंट्स, पैट्रोलियम तथा सी प्रोडक्ट्स का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

Mangalwar Upay: जीवन में मिल रही है बार-बार निराशा, मंगलवार के दिन करें यह उपाय

आज का पंचांग- 11 जून, 2024

आज का राशिफल 11 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (11th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 11 जून - जिस्म से रूह में हम उतरने लगे

Dhumavati Jayanti: इस दिन मनाई जाएगी धूमावती जयंती, जानें तिथि और पूजा विधि  

घर बनवाते समय नींव में क्यों रखे जाते हैं चांदी के नाग-नागिन और कलश ?

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

June 2024 Monthly rashifal Sagittarius: धनु राशि वालों के लिए जून महीने का हाल

Guru Transit 2024: पावरफुल हुए गुरु, अब एक साल इन छह राशियों पर बरसेगी कृपा

Shri Mata Vaishno Devi: 18 से शुरू होगी जम्मू-वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर सुविधा

तुला : सरकारी तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर सफलता देगा तथा आपकी भागदौड़ का अच्छा रिजल्ट देगा।

वृश्चिक: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग बेहतर नतीजा देगी, नेक कामों में ध्यान, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।

धनु : पूरा परहेज तथा एहतियात रखने के बावजूद पेट में कुछ न कुछ गड़बड़ी रहेगी, पानी का मर्यादित इस्तेमाल करें।

मकर: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे। 

कुम्भ : पूरा बचाव रखने पर भी आपको वैर-विरोध का सामना करना पड़ेगा, सफर भी अलर्ट रह कर करें।

मीन: आमतौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर सफल रखेगा, अर्थ दशा भी संतोषजनक रहेगी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!