mahakumb

धूमावती जयंती: आज इन राशियों के जीवन से दूर होगी दरिद्रता

Edited By Prachi Sharma,Updated: 14 Jun, 2024 04:29 PM

rashifal in hindi

मेष :  पूर्व दोपहर तक आम सितारा बेहतर, इरादों में मजबूती मगर बाद में समय परेशानी  देने तथा विपरीत हालात बनाने

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष :  पूर्व दोपहर तक आम सितारा बेहतर, इरादों में मजबूती मगर बाद में समय परेशानी  देने तथा विपरीत हालात बनाने वाला बनेगा।   

Dhumavati Jayanti 2024: धूमावती जयंती के शुभ अवसर पर मां इन राशियों का करेंगी कल्याण, धन-धान्य से भर जाएगी झोली  

वृष: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, हर फ्रंट पर आपकी पैठ, धाक, दबदबा भी बना रहेगा।

आज का पंचांग- 14 जून, 2024

मिथुन: कामकाजी भागदौड़ पूर्व दोपहर तक अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी।
आज का राशिफल 14 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

कर्क : सितारा पूर्व दोपहर तक कारोबारी कामों में लाभ देने तथा बेहतरी के हालात बनाने वाला, फिर बाद में भी भागदौड़ बनी रहेगी।

Tarot Card Rashifal (14th June): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

सिंह : कामकाजी कामों के लिए सितारा अच्छा, कारोबारी टूरिंग भी अच्छा नतीजा देगी, आम तौर पर हर तरह से बेहतरी होगी।

लव राशिफल 14 जून - है मेरा सब कुछ तेरा तू समझ ले 

कन्या: सितारा पूर्व दोपहर तक एहतियात परेशानी वाला, लेन-देन के काम भी सचेत रह कर करें, मगर बाद में कारोबारी दशा सुधरेगी।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

तुला : सितारा पूर्व दोपहर तक बेहतर हर कोशिश का बेहतर नतीजा मिलेगा, मगर बाद में समय उलझनों वाला बनेगा।

Gayatri Jayanti:  गायत्री जयंती पर करें इस चालीसा का पाठ, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

वृश्चिक: सितारा पूर्व दोपहर तक सरकारी कामों में कामयाबी देने वाला, मगर बाद में समय कारोबारी कामों में लाभ देने तथा मान-सम्मान बढ़ाने वाला बनेगा।

आपका राशिफल- 14 जून, 2024

धनु : आम सितारा बेहतर, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी देने वाला, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

Ganga Dussehra: 100 साल बाद गंगा दशहरा पर बन रहा है अद्भुत संयोग, इन राशियों को होगा बंपर लाभ

मकर: सितारा पूर्व दोपहर तक पेट के लिए कमजोर बेतुके खान-पान से बचना ठीक रहेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

Jagannatha Temple: पुरी में जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोले

कुम्भ : सितारा पूर्व दोपहर तक मजबूत, कारोबारी दशा अच्छी मगर बाद में सेहत के प्रति अटैंटिव रहना ठीक रहेगा।

मीन: सितारा पूर्व दोपहर तक एहतियात परेशानी वाला, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!