Breaking



mahakumb

महेश नवमी: आज इन राशियों के दूर हो जाएंगे सभी दुख और कष्ट

Edited By Prachi Sharma,Updated: 15 Jun, 2024 11:35 AM

rashifal in hindi

मेष:  शत्रु चूंकि उभरते सिमटते रह सकते हैं,  इसलिए उनकी सरर्गिमयों पर नजर रखनी सही रहेगी, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष:  शत्रु चूंकि उभरते सिमटते रह सकते हैं,  इसलिए उनकी सरर्गिमयों पर नजर रखनी सही रहेगी, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे। 

Mahesh Navami 2024: आज इन मंत्रों का जाप करने से जीवन की हर Tension होगी दूर, भोलेनाथ भरेंगे खुशियों के भंडार

वृष: यत्न करने पर आपके किसी प्रोग्राम, प्लानिंग में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, शत्रु कमजोर मगर मन अशांत, परेशान रह सकता है।

आज का पंचांग- 15 जून, 2024

मिथुन: किसी अदालती काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे मगर स्वभव में क्रोध बना रहेगा।

Mithun Sankranti 2024: आज राशि अनुसार करें ये उपाय, रुके हुए कार्यों को मिलेगी गति

कर्क : आम सितारा मजबूत, आपकी भागदौड अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु आपकी गिरफ्त में रहेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा। 

आज का राशिफल 15 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

सिंह : व्यापार के कामों के लिए सितारा बेशक अच्छा, तो भी आपको अपने कारोबारी कामों की तरफ अधिक ध्यान देना होगा।

लव राशिफल 15 जून - आंखों में तुम को भरूं, बिन बोले बातें तुम से करूं

कन्या: व्यापार कामकाज के कामों के लिए सितारा अच्छा, सफलता साथ देगी, मन सैर सफर के लिए राजी रहेगा, मगर स्वभाव में गुस्सा रहेगा।

Tarot Card Rashifal (15th June): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

तुला : ध्यान रखें कि उलझनों झमेलों के कारण आपका कोई बना बनाया काम न उखड़ बिगड़ जाए, सफर भी न करें।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

वृश्चिक: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

Ganga Dussehra: कई शुभ योगों में पड़ रहा गंगा दशहरा, अक्षय फलों की प्राप्ति के लिए इस तरह करें पूजा

धनु : सरकारी कामों के लिए सितारा अच्छा तो है मगर कोई भी यत्न अनमने मन से न करना सही रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मकर: मन पर गलत सोच तथा नैगेटिविटी का असर प्रभावी रहेगा, इसलिए ध्यान रखें कि आपसे कोई गलत काम न हो जाए।

कुम्भ : अर्थ दशा अच्छी, मगर सेहत का ध्यान रखना जरूरी, मन भी  अशांत परेशान तथा डावांडोल सा रहेगा।

 मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!