mahakumb

ज्येष्ठ पूर्णिमा : आज इन राशियों का शनिदेव बदलेंगे भाग्य

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Jun, 2024 09:06 AM

rashifal in hindi

मेष : किसी धार्मिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन, सुनने में

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : किसी धार्मिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन, सुनने में जी लगेगा, इज्जत-मान की भी प्राप्ति।

वृष: चूंकि सितारा सेहत में गड़बड़ी रखने तथा मन को डिस्टर्ब रखने वाला है, इसलिए हर मोर्चे पर सचेत रहने की जरूरत होगी, सफर भी न करें।

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज के कामों की दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे उसमें कुछ न कुछ बेहतरी जरूर होगी।

कर्क : चूंकि शत्रु उभरते-सिमटते रह सकते हैं, इसलिए उनसे असावधान न रहना चाहिए, वैस वे अपने किसी भी आश्वासन पर पूरा न उतरेंगे। 

सिंह : संतान के को-आप्रेटिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, आम तौर पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा, मान-यश की प्राप्ति।

कन्या: आम सितारा सुदृढ़ जो अदालती कामों में कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे। 

Shani Vakri: 139 दिन के लिए शनि वक्री, कर्क राशि वालों को रहना होगा चौकन्ना

आज का राशिफल 22 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Saturday special: हर शनिवार करें ये काम, मिलेगा शनिदेव का आशीर्वाद

आज का पंचांग- 22 जून, 2024

Tarot Card Rashifal (22nd june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 22 जून - मेरा दिल तेरा दीवाना

Sant Kabir Jayanti: अज्ञानता को ज्ञान के प्रकाश में बदल देती हैं कबीर की साखियां

Ashadha Month Upay: आषाढ़ महीने में कर लें ये काम, मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता

Ashadha Month Tyohar List 2024: कब से शुरू होगा आषाढ़ माह, जानें व्रत-त्योहार की पूरी List

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

तुला : मित्रों तथा सज्जन-साथियों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफूल रहेगा, आमतौर पर भी आप हर तरह से प्रभावी इफैक्टिव रहेंगे।

वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रकाशन, कंसलटैंसी, टूरिज्म, मैडीसन का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों तथा भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं का मर्यादित इस्तेमाल करें।

मकर: आम सितारा कमजोर मुश्किल तथा विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ सकता है, दूसरों पर ज्यादा भरोसा भी न करना ठीक रहेगा।

कुम्भ : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने वाला, यत्न करने पर कामकाजी टूरिंग, प्लानिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी।

मीन: राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर सॉफ्ट सुपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे, शत्रु भी कमजोर रहेंगे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!