Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Aug, 2024 06:51 AM
मेष : विरोधी पक्ष को दुर्बल समझने की गलती कदापि न करें, क्योंकि कमजोर दिखने वाला शत्रु भी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : विरोधी पक्ष को दुर्बल समझने की गलती कदापि न करें, क्योंकि कमजोर दिखने वाला शत्रु भी आपके लिए मुसीबत पैदा करने वाला हो सकता है।
वृष: संतान बेशक आपके साथ खड़ी नजर तो आएगी किन्तु उसका रवैया कुछ उखड़ा-उखड़ा तथा कुछ असहयोगी सा होगा, इसलिए सावधान रहें।
मिथुन: कोर्ट-कचहरी में जाने का यदि कोई प्रोग्राम हो तो उसे टाल दें क्योंकि वहां आपके पक्ष की पूरी तरह से सुनवाई न होगी।
कर्क : हल्की सोच तथा नेचर वाले साथी आपकी किसी भी बात की तरफ न तो ध्यान देंगे और न ही इंपोर्टैंस देंगे इसलिए ऐसे लोगों से अर्ल्ट रहें।
सिंह : सितारा बेशक कामकाजी कामों के लिए अच्छा होगा, फिर भी कामकाज के प्रति लापरवाही परेशानी बढ़ाने वाली हो सकती है।
कन्या: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोई भी काम अनमने मन से न करें, क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की कोई आशा न होगी।
Sawan Vinayak Chaturthi: सावन की विनायक चतुर्थी पर करें इन चीजों का दान, महादेव संग उनके पुत्र बरसाएंगे कृपा
आज का राशिफल 8 अगस्त, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (8th August): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 8 अगस्त- जो दिल में छुपा के रखा था वो राज लबों पर आया है
Vinayaka Chaturthi: आज विनायक चतुर्थी के शुभ मुहूर्त में करें पूजा, विघ्न-बाधाओं और वास्तु दोषों का होगा नाश
तुला : समय उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला है इसलिए किसी भी इंपोर्टैंट काम को हाथ में न लें, नुकसान का भय।
वृश्चिक: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
धनु : सरकारी कामों के लिए ग्रह ढीला, इसलिए कोई भी सरकारी यत्न अनमने मन से न करें, मन भी अशांत-परेशान रह सकता है।
मकर: किसी भी धार्मिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा भजन-कीर्तन, सत्संग सुनने में रुचि न होगी।
कुम्भ : सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान संभल-संभाल कर करना चाहिए, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जो भी कोशिश करें पूरा जोर लगाकर करें, फैमिली फ्रंट पर परेशानी रह सकती है।