mahakumb

Daily horoscope : आज इन राशियों की होगी खूब तारीफ और बढ़ेगा मान-सम्मान

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 Aug, 2024 03:52 PM

rashifal in hindi

मेष : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, कंसलटैंसी, टूरिंग का काम करने वालों

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, कंसलटैंसी, टूरिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखेगा।

मिथुन: खर्चों के कारण किसी समय अर्थ तंगी महसूस हो सकती है, इसलिए गैर जरूरी खर्चों को टालने का यत्न करें, सफर भी टाल दें।

कर्क : सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

सिंह: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसरों के सॉफ्ट, सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई बाधा समस्या हल होगी।

कन्या : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

आज का राशिफल 26 अगस्त, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (26th August): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 26 अगस्त- मेरे लिए यह जहां है तू, तूझे मेरे दिल ने पुकारा है

तुला : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए बेतुके खान-पान से परहेज करना चाहिए, किसी के झांसा में भी न फंसें।

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सौहार्द बना रहेगा, आमतौर पर कामयाबी मिलेगी।

धनु : किसी मजबूत शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशानियां बढ़ने का डर, मन भी अशांत, डिस्टर्ब सा रहेगा।

मकर: संतान साथ देगी, सहयोग करेगी, सुपोर्ट देगी, संतान का सहयोगी रुख आपकी किसी प्रॉब्लम को सुलझाने में हैल्पफुल हो सकता है।

कुम्भ : प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम को उसके टार्गेट की तरफ आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा, हर तरह से बेहतरी होगी।

मीन: अपनी किसी समस्या को सुलझाने के लिए किसी बड़े व्यक्ति का सुपोर्टिव रुख हैल्पफुल हो सकता है, इज्जत-मान की प्राप्ति।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!