Daily horoscope : आज इन राशियों को हर क्षेत्र में जमकर होगा लाभ

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Aug, 2024 06:41 AM

rashifal in hindi

मेष : सितारा पूर्व दोपहर तक आपको कामकाज में व्यस्त रखेगा, फिर बाद में सरकारी कामों के

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा पूर्व दोपहर तक आपको कामकाज में व्यस्त रखेगा, फिर बाद में सरकारी कामों के लिए आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग सिरे चढ़ेगी।

वृष: आम सितारा सुदृढ़ जो आपको हर फ्रंट पर हावी-प्रभावी विजयी रखेगा, शत्रु भी आपके समक्ष टिकने की हिम्मत न रख सकेंगे।

मिथुन: सितारा कारोबारी कामों के लिए, कामकाजी टूरिंग के लिए बेहतर, कामकाजी कामों के लिए आपकी भागदौड़ भी अच्छा नतीजा देगी।

कर्क : सितारा पूर्व दोपहर तक कमजोर, न तो उधारी में फंसें और न ही कोई कामकाजी डील करें, मगर बाद में समय सुधरेगा।

सिंह: सितारा पूर्व दोपहर तक बेहतर, अर्थ दशा सहज रहेगी, मगर बाद में अपने आपको पंगों, झमेलों  से बचा कर रखें।

कन्या : सितारा पूर्व दोपहर तक कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला मगर बाद में कारोबारी प्लानिंग को संवारने वाला समय होगा।

आज का राशिफल 30 अगस्त, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा    

Tarot Card Rashifal (30th August): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Monthly Love Horoscope September: सितंबर के महीने में इन राशियों की लव लाइफ रहेगी बेहद शानदार

लव राशिफल 30 अगस्त- मुझे दूर नहीं रहना, बस तेरे संग रहना

Monthly Numerology September Prediction: जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा सितंबर का महीना

तुला : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, बड़े लोगों के रुख में सॉफ्टनैस रहेगी।

वृश्चिक: सितारा पूर्व दोपहर तक पेट को अपसैट रखने वाला मगर बाद में हर मोर्चा पर बेहतरी की राहें खुलेंगी।

धनु : सितारा पूर्व दोपहर तक बेहतर, कामकाजी दशा ठीक रहेगी, मगर बाद में खान-पान में मर्यादित रहना सही रहेगा।

मकर: सितारा पूर्व दोपहर तक कमजोर, नुकसान परेशानी देने वाला, मगर बाद में हर मोर्चा पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा। 

कुम्भ : सितारा पूर्व दोपहर तक मनोबल को बुलंद रखने वाला मगर बाद में समय कम्पलीकेशंस वाला बनेगा।

मीन: आम सितारा मजबूत, हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ, मगर घरेलू फ्रंट पर कुछ तनातनी रहने का डर बना रहेगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!