mahakumb

Daily horoscope : आज ये राशियां सरप्राइज के लिए रहें तैयार

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Sep, 2024 06:45 AM

rashifal in hindi

मेष : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर रेशा, नजला, जुकाम तथा मौसम के

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर रेशा, नजला, जुकाम तथा मौसम के एक्सपोइजर की शिकायत से अपने आपको बचाकर रखें।

वृष: समय चूंकि उलझनों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए किसी भी इंपोर्टैंट काम के लिए यत्न न करें, सफर का प्रोग्राम भी न बनाना चाहिए।

मिथुन: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, कारोबारी टूरिंग भी लाभ देगी।

कर्क : यत्न करने पर किसी सरकारी काम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे तथा आपकी बात धीरज तथा ध्यान से सुनेंगे।

सिंह: आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, कामकाजी दशा अच्छी, मगर सेहत का ध्यान रखें।

कन्या : सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, किसी पर सोचे-विचारे बगैर भरोसा न करना चाहिए।

आज का राशिफल 20 सितम्बर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (20th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 20 सितम्बर - मस्ती छाई है मस्ती, आके लग जा गले से अभी

तुला : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, समय कामयाबी तथा संतोष से कटेगा, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सद्भाव रहेगा।

वृश्चिक: दुश्मनों की शरारतों, हरकतों पर नजर रखनी जरूरी क्योंकि वे किसी भी सूरत में आपका लिहाज न करेंगे, मन भी टैंस सा रहेगा। 

धनु : संतान हर मामले पर आपके साथ सहयोग करेगी तथा तालमेल रखेगी, नेक कामों में ध्यान, मन पर पॉजिटिव सोच प्रभावी रहेगी।

मकर: किसी अदालती काम के लिए यत्न करने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

कुम्भ : बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल तथा आपके किसी काम को संवारने में हैल्पफुल हो सकता है।

मीन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हट सकती है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!