mahakumb

Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगा सितारों का साथ, पूरी होगी हर आस

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 03 Oct, 2024 08:18 AM

rashifal in hindi

मेष: स्ट्रांग सितारा के कारण कामकाजी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, विरोधी भी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: स्ट्रांग सितारा के कारण कामकाजी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, विरोधी भी आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, हर मामले को दोनों पति-पत्नी एक ही नजर से देखेंगे।

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी सफलता साथ देगी, शीत वस्तुओं का कम इस्तेमाल करें, क्योंकि सितारा गले को खराब करने वाला है।

कर्क: आम सितारा कमजोर अचानक आपका विरोध उभर सकता है, इसलिए समझदारी के साथ हालात से निपटना ठीक रहेगा।

सिंह: स्कीमें, प्रोग्राम मैच्योर होंगे, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, इरादों में मजबूती, अर्थदशा ठीक-ठाक रहेगी।

कन्या: कोर्ट कचहरी के किसी  काम के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं, बड़े लोग जहां आपका लिहाज करेंगे, वहां आपकी बात ध्यान के साथ भी सुनेंगे।

लव राशिफल 3 अक्टूबर - आजा शाम होने आई, मौसम ने ली अंगड़ाई

आज का राशिफल 3 अक्टूबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (3rd october): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

तुला: सितारा धन लाभ देने, बाधाओं-मुश्किलों को हटाने तथा आम तौर पर कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृश्चिक: सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी प्लानिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, इज्जत मान की प्राप्ति।

धनु: चूंकि सितारा पेट में गड़बड़ी रखने वाला है, इसलिए बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी जिम्मेदारी में फंसें।

मकर: सितारा सरकारी-गैर सरकारी कामों को संवारने, अफसरों के रुख को साफ्ट, हमदर्दाना बनाने वाला, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

कुम्भ: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, पुस्तक, प्रकाशन, कंसल्टैंसी, टूरिज्म, मैडीसन का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

मीन: सितारा चूंकि उलझनों-झमेलों वाला है, इसलिए न तो कोई नया काम शुरू करें और न ही लिखत-पढ़त के किसी काम को फाइनल करें।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!