mahakumb

Daily horoscope: आज इन राशियों की चिंताओं का होगा The End

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Oct, 2024 07:04 AM

rashifal in hindi

मेष : पेट में गड़बड़ी की शिकायत रहने का डर, मौसम के एक्सपोइजर से भी अपना बचाव रखना ठीक रहेगा,

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मेष : पेट में गड़बड़ी की शिकायत रहने का डर, मौसम के एक्सपोइजर से भी अपना बचाव रखना ठीक रहेगा, मगर अर्थ दशा पहले जैसी रहेगी।

वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोई भी काम या कोशिश ढीले मन से न करें, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ कुछ नाराज से  नजर आएंगे।

मिथुन: कोई घटिया नेचर वाला शत्रु आपके लिए कोई समस्या-परेशानी पैदा कर सकता है, इसलिए उनसे ज्यादा निकटता या मेल-जोल न रखें।

कर्क : किसी समस्या विशेष पर संतान का रवैया को-आप्रेटिव न होगा, इसलिए उन्हें समझदारी तथा सूझबूझ के साथ डील करना ठीक रहेगा।

सिंह: चूंकि सितारा प्रॉपर्टी के कामों के लिए ठीक नहीं है, इसलिए कोई जमीनी काम हाथ में लेने से बचना ठीक रहेगा।

कन्या : कामकाजी भागदौड़ तो रहेगी मगर उसका कोई खास नतीजा बरामद न होगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

आज का राशिफल 8 अक्टूबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (8th october): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 8 अक्टूबर - दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं

तुला : कामकाजी कामों के लिए सितारा चूंकि ढीला है, इसलिए बेध्यानी से कोई कारोबारी काम न करें, वैसे नुकसान का भी डर रहेगा।

वृश्चिक: कामकाजी दशा अच्छी, जो भी कोशिश करें, पूरा जोर लगाकर करें, बेकार के कामों की तरफ भटकते अपने मन पर भी जब्त रखें।

धनु : सितारा नुकसान वाला, धन हानि का भी डर रहेगा, ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय कोई पेमैंट न फंस जाए।

मकर: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग लाभप्रद रहेगी, मान-यश की प्राप्ति।

कुम्भ : किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण किसी सरकारी काम के बिगड़ने का डर रह सकता है।

मीन: चूंकि सितारा बाधाओं वाला तथा किसी बने बनाए काम को बिगाड़ने वाला है, इसलिए जो भी कोशिश करें, पूरे जोर के साथ, हिम्मत के साथ करें।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!