Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Oct, 2024 07:05 AM
मेष : व्यापार तथा कामकाजी कामों में कामयाबी मिलेगाी, कोशिशों, इरादों में सफलता मिलेगी, मगर
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : व्यापार तथा कामकाजी कामों में कामयाबी मिलेगाी, कोशिशों, इरादों में सफलता मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं का सेवन परहेज के साथ करें।
वृष: समय उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए अपने आपको समस्त पंगों से बचा कर रखें, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।
मिथुन: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, प्लाई तथा कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा
कर्क : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसरों के रुख में सॉफ्टनैस आपके किसी उलझे काम को संवारने में हैल्पफुल होगी।
सिंह: यत्न करने पर आपकी कोई समस्या ढीली होगी तथा आप अपने हालात पर पूरी तरह से इफैक्टिव रहेंगे, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखें।
कन्या : सेहत के मामले में लापरवाही किसी समय महंगी पड़ सकती है, सफर भी न करें, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
आज का राशिफल 18 अक्टूबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (18th october): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 18 अक्टूबर - दिल को मेरे हुआ यकीं, हम पहले भी मिले कहीं
तुला : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
वृश्चिक: विरोधियों को कमजोर समझने की भूल न करनी ठीक रहेगी, मन भी अशांत, परेशान तथा डिस्टर्ब सा रहेगा।
धनु : आम सितारा सुदृढ़ जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
मकर: किसी अदालती काम के साथ जुड़ी कोई कोशिश शुरू करने पर उसका पाजिटिव नतीजा मिलने की आशा।
कुम्भ : किसी सज्जन मित्र के सहयोग के साथ आपको अपने किसी काम को उसके टार्गेट तक ले जाने में हैल्प मिलेगी।
मीन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कामकाजी टूरिंग प्लानिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।