mahakumb

Daily horoscope : आज इन राशियों की हर दिक्कत होगी दूर

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 Oct, 2024 07:10 AM

rashifal in hindi

मेष : जनरल सितारा सुदृढ़ जो आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : जनरल सितारा सुदृढ़ जो आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, मनोबल तथा दबदबा भी बना रहेगा।  

वृष: व्यापार-कारोबार में लाभ, कामकाजी टूरिंग लाभप्रद, यत्न करने पर कोई कामकाजी समस्या हल होगी, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी। 

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत तथा मौसम के एक्सपोइयर से बचाव रखें।  

कर्क : सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थदशा टाइट रखने वाला, ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पेमेंट न कहीं फंस जाए।   

सिंह: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं तथा गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा। 

कन्या : सफलता साथ देगी, बड़े लोग मेहरबान, सॉफ्ट, सुपोर्टिव रुख रखेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा, कारोबारी दशा ठीक-ठाक। 

आज का राशिफल 23 अक्टूबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (23rd october): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 23 अक्टूबर - दीवाना कर रहा है तेरा रूप सुनहरा

तुला : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, आर्थिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।   

वृश्चिक: खान-पान संभल-संभाल कर करना चाहिए क्योंकि ग्रह पेट के लिए ठीक नहीं हैं, नुकसान का डर, सफर भी न करें।     

धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सद्भाव बना रहेगा।  

मकर: टैंस, परेशान तथा डावांडोल मन स्थिति के कारण मन किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए राजी न होगा। 

कुम्भ : जनरल सितारा मन तथा सोच को पॉजिटिव रखने तथा किसी बिगड़े-उलझे काम को संवारने वाला होगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

मीन: प्रॉपर्टी के काम के लिए आपके यत्न तथा भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!