mahakumb

Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगी सपनों की उड़ान

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Oct, 2024 07:39 AM

rashifal in hindi

मेष : ध्यान रखें कि आपका कोई शत्रु आपको किसी मुसीबत में न फंसा दे, इसलिए उनसे सचेत रहने की जरूरत है,

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ   

मेष : ध्यान रखें कि आपका कोई शत्रु आपको किसी मुसीबत में न फंसा दे, इसलिए उनसे सचेत रहने की जरूरत है, नुकसान का भी डर।  

वृष: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में रुचि न होगी, वैसे अर्थ दशा ठीक-ठाक।  

मिथुन: प्रॉपर्टी के काम के लिए आपको ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है, बड़े लोगों के रुख में भी कुछ सख्ती दिखाई देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कर्क : कामकाजी भागदौड़ तो रहेगी मगर नतीजा आशानुरूप न मिलेगा, वैसे चल रही ढैया के कारण भी कुछ परेशानियां रह सकती हैं।  

सिंह: बेशक आपकी कारोबारी एक्टिविटी तो रहेगी तो भी रिजल्ट आशा से कुछ कम मिलेगा, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कामयाबी तो साथ देगी तो भी कोई यत्न अनमने मन से न करना ठीक रहेगा।

आज का राशिफल 30 अक्टूबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (30th october): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 30 अक्टूबर-  क्योंकि इतना प्यार तुमको करते हैं हम

November Tarot Monthly Rashifal: नवंबर का महीना इन राशियों के लिए रहेगा बेहद Lucky

तुला : सितारा खर्चों वाला होगा, खर्च जायज तथा फिजूल दोनों तरह के होंगे, लिखत-पढ़त का काम भी अलर्ट रह कर करना ठीक रहेगा। 

वृश्चिक:  सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न तथा भागदौड़ करने पर कामकाजी काम में कोई बाधा-मुश्किल भी हटेगी।  

धनु : आप कोई भी सरकारी काम पूरे दिल तथा जोश के साथ न कर सकेंगे, वैसे मन भी कुछ डरा-डरा-सा रहेगा।  

मकर: आप यत्नशील रहेंगे, एक्टिव भी रहेंगे, तो भी आप किसी भी कोशिश को उसके टार्गेट की तरफ बढ़ा न सकेंगे। 

कुम्भ : चूंकि पेट में गड़बड़ी रहेगी इसलिए खान-पान में उन चीजों को यूज न करें जो तबीयत को सूट न करती हों।

मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक मगर पति-पत्नी रिश्तों में किसी बात को लेकर  टैंपरेरी कड़वाहट रहने का डर।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!