mahakumb

Daily horoscope : आज इन राशियों के जीवन से नकारात्मक शक्तियां होंगी दूर

Edited By Prachi Sharma,Updated: 01 Nov, 2024 09:04 AM

rashifal in hindi

मेष : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों में बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सौहार्द बना रहेगा, सफर भी ठीक-ठाक।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों में बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल, सौहार्द बना रहेगा, सफर भी ठीक-ठाक।

वृष: विरोधियों को कमजोर समझने की भूल न करें, क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए तुले हुए दिखाई देंगे।

मिथुन: आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु भी आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।

लव राशिफल 1 नवंबर - चाहा है तुझको चाहूंगा हरदम, मर के भी दिल से ये प्यार न होगा कम

आज का राशिफल 1 नवंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (1st November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कर्क : किसी अदालती काम को हाथ में लेने पर कामयाबी मिलेगी, मान सम्मान में भी वृद्धि होगी, मगर सेहत के प्रति अटैंटिव रहना ठीक रहेगा।

सिंह: कामकाजी भागदौड़, व्यस्तता बनी रहेगी, अर्थ दशा ठीकठाक, मगर   अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना जरूरी होगा।

कन्या : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग, प्लानिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, आम हालात भी अनुकूल बने रहेंगे।

तुला : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान, किन्तु मानसिक टैंशन परेशानी रहेगी।

वृश्चिक:  उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों के कारण किसी बने बनाए  प्रोग्राम के उखड़ने-बिगड़ने का डर रहेगा, नुकसान का भी डर।

धनु : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, कंसलटैंसी, टूरिज्म का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिल सकता है।

मकर: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर भी साथ देंगे, आम तौर पर आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी विजयी रहेंगे।

कुम्भ : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर कोई स्कीम कुछ आगे बढ़ सकती है, अर्थ दशा भी सुखद रहेगी।

 मीन: कामकाजी दशा अच्छी, धार्मिक कामों में रुचि, मगर सेहत के मामले में अटैंटिव रहने की जरूरत है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!