mahakumb

Daily horoscope : ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का प्रभाव इन राशियों के जीवन में लाएगा खुशियों की बहार

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 06 Nov, 2024 08:37 AM

rashifal in hindi

मेष : जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी-प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक एवं सामाजिक कामों में

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी-प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक एवं सामाजिक कामों में रुचि, हर तरह से बेहतरी होगी।

वृष: सितारा सेहत के लिए ढीला इसलिए खान-पान लिमिट में करना हितकर रहेगा, मगर जनरल हालात पहले जैसे बने रहेंगे। 

मिथुन: सितारा व्यापार-कारोबार के कामों को बेहतर रखने तथा उनमें कामयाबी देने वाला, फैमिली फ्रंट पर भी मधुरता, तालमेल रखने वाला। 

कर्क : चूंकि शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हाथ से कोई मौका न जाने देंगे इसलिए उनसे निकटता न रखनी चाहिए। 

सिंह: संतान सॉफ्ट, सुपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख रखेगी, किसी फैमिली प्रॉब्लम को सुलझाने के लिए संतान के सहयोग को यूज किया जा सकता है। 

कन्या : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

Tarot Card Rashifal (6th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 6 नवंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 6 नवंबर - मौसम ये सुहाना है, दिल भी दीवाना

तुला : यदि किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग लेने के लिए आप उससे भेंट करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान से सुनेगा। 

वृश्चिक:  टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग टूरिज्म, कंसल्टैंसी, मैडीसिन का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।  

धनु : समय कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला, अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मन सफर के लिए राजी रहेगा।

मकर: चूंकि समय उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला है इसलिए कोई इंपोर्टेंट काम हाथ में लेने से बचना चाहिए।

कुम्भ : सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग, टूरिंग अच्छा रिजल्ट देगी।  

मीन: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग सॉफ्ट, सुपोर्टिव, हमदर्दाना रुख रखेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!