mahakumb

Daily horoscope : आज इन राशियों के मन की इच्छाएं होंगी पूरी

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 08 Nov, 2024 06:47 AM

rashifal in hindi

मेष : सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर सॉफ्ट, सुपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर सॉफ्ट, सुपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

वृष: यत्न करने पर किसी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, इरादों में मजबूती रहेगी, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।

मिथुन: सितारा सेहत के लिए एहतियात वाला इसलिए खान-पान में लापरवाही न बरतना सही रहेगा, मगर अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

कर्क : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा सुखद, फैमिली फ्रंट पर मधुरता तथा तालमेल बना रहेगा, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी।

सिंह: दुश्मनों को न तो कमजोर समझें और न ही उन पर भरोसा करें क्योंकि मौका मिलने पर वे आपको नुकसान पहुंचाने से कभी बाज न आएंगे।

कन्या : यत्न करने पर संतान के साथ जुड़ी किसी समस्या को सैटल करने के लिए आप कुछ न कुछ यत्न जरूर करेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।

आज का राशिफल 8 नवंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (8th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 8 नवंबर - दीवाना लेके आया है, दिल का तराना

तुला : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा।

वृश्चिक:  बड़े लोगों के साथ मेलजोल फ्रूटफुल रहेगा, जो आपके किसी उलझे रुके काम को संवारने में हैल्पफुल रहेगा।

धनु : लोहा, लोहा मशीनरी, हार्डवेयर, सरिया, हैंड टूल्स, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

मकर: अर्थ तथा कारोबार की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी।

कुम्भ : समय खर्चों वाला इसलिए अर्थ दशा कुछ टाइट रहेगी, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के कामों में भी सचेत रहें।

मीन: व्यापार कारोबार के कामों में लाभ वाला समय, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग में भी कोई बाधा हटेगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!