mahakumb

Daily horoscope : आज इन राशियों का आर्थिक दृष्टिकोण से होने वाला है बड़ा लाभ

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Nov, 2024 07:10 AM

rashifal in hindi

मेष : किसी रुकी पड़ी अदालती कोशिश को नए सिरे से हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, आम तौर पर आपकी पैठ बनी रहेगी।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : किसी रुकी पड़ी अदालती कोशिश को नए सिरे से हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, आम तौर पर आपकी पैठ बनी रहेगी।

आज का राशिफल 20 नवंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (20th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 20 नवंबर- हम क्या करें ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं

वृष: यदि किसी बड़े व्यक्ति की मदद या सहयोग लेने के लिए आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान के साथ सुनेगा।

मिथुन: ड्रिंक्स, कैमिकल्स, पेंट्स, पैट्रोलियम तथा सी प्राॅडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, आप आम तौर पर हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, मूड में खुशदिली रहेगी।

सिंह: खर्चों का जोर, वैसे अधिकांश खर्च जायज कामों पर ही होगा फिर भी खर्चों के कारण अर्थ तंगी का एहसास होगा।

कन्या : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

तुला : सरकारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ पाजिटिव नतीजा देगी बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपका लिहाज करेंगे।

वृश्चिक: मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक कामों में रुचि, इज्जत-मान की प्राप्ति।

धनु : सेहत के मामले में अटैंटिव रहें, खान-पान में परहेज रखें तथा बदपरहेजी से बचें, सफर भी न करें।

मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी एक जैसी सोच-अपरोच रहेगी।

कुम्भ : कोई प्रबल शत्रु टकरावी मूड में दिखेगा, इसलिए उससे फासला रखना हितकर रहेगा, मन भी टैंस सा रहेगा।

मीन: आम सितारा मजबूत, यत्न करने पर आपकी कोई स्कीम प्रोग्राम अपने टार्गेट की तरफ बढ़ सकती है, अर्थ दशा अच्छी, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!