Daily horoscope : आज इन राशियों का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से रहेगा अच्छा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 04 Dec, 2024 07:23 AM

rashifal in hindi

मेष: सितारा सेहत के लिए ढीला, खान-पान लिमिट में करना ठीक रहेगा, किसी भी जिम्मेदारी व

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सितारा सेहत के लिए ढीला, खान-पान लिमिट में करना ठीक रहेगा, किसी भी जिम्मेदारी व झमेले में भी फंसने से बचना चाहिए। 
 
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोई भी काम या यत्न अनमने मन के साथ न करें, फैमिली फ्रंट पर भी परेशानी रहेगी।

मिथुन: दुश्मनों, खासकर हल्की नेचर वाले दुश्मनों से फासला रखना जरूरी, मन भी अशांत, परेशान-टैंस सा रह सकता है।

कर्क: मन गलत तथा नैगेटिव सोच के प्रभाव में रहेगा, ध्यान रखें कि आपसे कोई गलत काम न हो जाए, मगर जनरल हालात अनुकूल चलेंगे।

सिंह:  कोर्ट-कचहरी में तैयारी के बगैर न जाएं, क्योंकि वहां आपके पक्ष की पर्याप्त सुनवाई न होगी, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।

कन्या: घटिया लोगों से डिस्टैंस बनाकर रखें, क्योंकि वे लोग मौका मिलने पर कभी भी आपका लिहाज न करेंगे, बल्कि आप की टांग खींचते रहेंगे।

आज का राशिफल 4 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (4th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

 लव राशिफल 4 दिसंबर- मेरा दिल भी कितना पागल है

तुला: ध्यान रखें कि लेन-देन के कामों में आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए, अर्थ तंगी जैसी स्थिति से भी निपटना पड़ सकता है।

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा संतोषजनक, हल्के यत्न से आपका कोई भी यत्न आगे न बढ़ेगा, मन भी डिस्टर्ब तथा अपसैट-सा रहेगा।
 
धनु: सितारा उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए कोई भी प्रोग्राम या यत्न शुरू न करना ठीक रहेगा, फिक्र परेशानी भी रहेगी।

मकर: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा,यत्न करने पर कोई कारोबारी मुश्किल परेशानी हटेगी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा। 
 
कुम्भ: सरकारी कामों के लिए ग्रह ढीला, किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण आपका कोई यत्न उलझ-बिगड़ सकता है।

मीन: धार्मिक कामों, कथा वार्ता, भजन कीर्तन में जी न लगेगा, किसी न किसी उलझन, मुश्किल समस्या के साथ वास्ता रह सकता है। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!