Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Dec, 2024 06:54 AM
मेष : सरकारी कामों के लिए सितारा चूंकि अच्छा है, इसलिए यत्न करने पर कोई बाधा-मुश्किल राह से
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सरकारी कामों के लिए सितारा चूंकि अच्छा है, इसलिए यत्न करने पर कोई बाधा-मुश्किल राह से हट सकती है, मान-यश की प्राप्ति।
वृष: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।
मिथुन: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए सीमा में खान-पान करना सही रहेगा, लिखत-पढ़त के काम भी सतर्कता के साथ निपटाएं।
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर भी आपकी धाक-पैठ बनी रहेगी।
सिंह: न तो दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करें और न ही उसकी नैगेटिव फोर्स का कम मूल्यांकन करें।
कन्या : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, इरादों में मजबूती, कोई स्कीम भी सिरे चढ़ेगी।
आज का राशिफल 5 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (5th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 5 दिसंबर - पी लूं तेरे नीले-नीले नैनो से शबनम
धनु : जो लोग वहीकल्स की सेल- परचेज का काम करते हैं, उन्हें अपनी कामकाजी मेहनत की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
मकर: कारोबारी दशा सुखद कारोबारी कोशिशें तथा भागदौड़ भी अच्छा नतीजा देगी, मगर घटिया लोगों से फासला रखें।
कुम्भ : चूंकि सितारा उलझनों वाला है, इसलिए कोई भी इंपोर्टैंट काम हाथ में न लेना सही रहेगा, सफर भी न करें।
मीन: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहे के कलपुर्जों, हार्डवेयर, स्टील शटरिंग, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।