Edited By Prachi Sharma,Updated: 08 Dec, 2024 06:55 AM
मेष : व्हीकल्स की सेल परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों की भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मगर सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : व्हीकल्स की सेल परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों की भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मगर सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर।
वृष: किसी अफसर के सॉफ्ट तथा सुपोर्टिव रुख के कारण आपको अपनी किसी सरकारी प्राब्लम को संवारने में मदद मिलेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।
मिथुन: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर कोई उद्देश्य मनोरथ हल होगा, मनोबल-पैठ-दबदबा बना रहेगा।
Tarot Card Rashifal (8th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 8 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 8 दिसंबर - तेरा मेरा रिश्ता है कैसे, इक पल दूर न रहना तुमसे
कर्क : पेट के प्रति अटैंटिव रहने की जरूरत होगी, उन वस्तुओं का कम इस्तेमाल करें, जो तबीयत को सूट न करती हों, नुकसान का भी डर।
सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे।
तुला : उद्देश्यों-प्रोग्रामों में कामयाबी आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग आगे बढ़ेगी, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि रहेगी।
कन्या : विरोधियों की कदाचित अनदेखी न करनी चाहिए, क्योंकि वे आपके खिलाफ अपनी शरारतों में बिजी रहेंगे।
वृश्चिक: प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए यत्न को आगे बढ़ाने के वास्ते आपकी भागदौड़ सिरे चढ़ेगी, मान यश की प्राप्ति।
धनु : सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा काम-धंधा में बिजी तथा व्यस्त रखेगा।
मकर: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, सरिया, लोहा उत्पादों का काम करने वालों को अपने काम धंधा में अच्छा लाभ मिलेगा।
कुम्भ : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, शत्रु आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न जुटा पाएंगे।
मीन: खर्चों का जोर, खर्च जायज तथा फिजूल दोनों तरह के होंगे, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें, सफर भी टाल दें।