Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Dec, 2024 09:38 AM
मेष : ध्यान रखें कि उलझनों के कारण आपका कोई बना बनाया काम न उलझ-बिगड़ जाए, वैसे गिरने
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : ध्यान रखें कि उलझनों के कारण आपका कोई बना बनाया काम न उलझ-बिगड़ जाए, वैसे गिरने-फिसलने तथा सेहत के बिगड़ने का डर रहेगा।
वृष: व्यापार कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी अच्छा नतीजा देगी, सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
मिथुन: सितारा किसी सरकारी काम को बिगाड़ने वाला है इसलिए बुझे मन के साथ कोई सरकारी काम या कोशिश न करें।
कर्क : आम सितारा कमजोर, किसी न किसी बाधा-मुश्किल के जागने का डर रहेगा इसलिए हर फ्रंट पर अलर्ट तथा एक्टिव रहना सही रहेगा।
सिंह: सितारा पेट को अपसैट रखने वाला जो वस्तुएं सेहत को सूट नहीं करती हों उनका सेवन न करना ठीक रहेगा।
कन्या : कारोबारी दशा संतोषजनक, आप काम धंधे में एक्टिव तथा व्यस्त रहेंगे मगर दोनों पति-पत्नी को एक-दूसरे की सेहत का ध्यान रखना होगा।
आज का राशिफल 10 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (10th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 10 दिसंबर- तेरे इश्क में नाचेंगे, तेरे इश्क में गाएंगे
तुला : कमजोर तथा टैंस मन तथा टूटते मनोबल के कारण आप कोई भी कोशिश या पहल करने की हिम्मत न रखेंगे।
वृश्चिक: संतान के डावांडोल रुख के कारण आप मानसिक तौर पर अपसैट परेशान रह सकते हैं, मन बेकार के कामों की तरफ भागता रहेगा।
धनु : चूंकि सितारा कमजोर है इसलिए प्रापर्टी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में न लें, वैसे शत्रु कमजोर रहेंगे।
मकर: हल्की सोच तथा नेचर वाले लोगों से परेशानी रहने का डर, इसलिए उनकी किसी मदद या आश्वासन पर ज्यादा भरोसा न रखें।
कुम्भ : कामकाजी कामों के प्रति सावधानी रखें, न तो कारोबारी टूर करें और न ही किसी कामकाजी कोशिश को आगे बढ़ाएं।
मीन: कामकाजी दशा ठीक जो भी कोशिश करें, पूरे जोर तथा दमखम के साथ करें, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना भी जरूरी होगा।