Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Dec, 2024 07:17 AM
मेष : व्यापार कारोबार की दशा बेहतर कारोबारी टूरिंग भी लाभ देगी, जिस काम के लिए सोचेंगे या
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : व्यापार कारोबार की दशा बेहतर कारोबारी टूरिंग भी लाभ देगी, जिस काम के लिए सोचेंगे या विचारेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी।
वृष: उलझनों को जागृत रखने वाला सितारा, आपको विपरीत हालात के साथ भी निपटना पड़ सकता है, नुकसान का भी डर।
मिथुन : मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने काम धंधे में अच्छा लाभ मिलेगा।
कर्क : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु चाह कर भी आपको परेशान न कर सकेंगे।
सिंह: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी तथा सफल रखेगा, विरोधी भी कमजोर रहेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कन्या : सितारा सेहत के लिए कमजोर इसलिए सावधान रह कर खान-पान करना सही रहेगा, दूसरों पर ज्यादा भरोसा भी न करें।
Tarot Card Rashifal (12th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 12 दिसंबर- कोई दिल बेकाबू कर गया और इश्का दिल में भर गया
आज का राशिफल 12 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला : व्यापार कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान मगर मन कुछ अशांत सा रहेगा।
वृश्चिक: विरोधियों को न तो लिफ्ट दें और न ही उनकी अनदेखी करें, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
धनु : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
मकर: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, मान-यश की प्राप्ति।
कुम्भ : मित्रों, बड़े लोगों के साथ मेलजोल फ्रूटफुल, आपका प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, विरोधी भी कमजोर तेजहीन बने रहेंगे।
मीन: धन लाभ वाला सितारा बेहतर, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, कारोबारी टूर भी लाभप्रद।