Edited By Prachi Sharma,Updated: 15 Dec, 2024 09:45 AM
मेष : बाद दोपहर तक समय धन लाभ वाला, कारोबारी भागदौड़ भी अच्छा रिजल्ट देगी, मगर बाद में आप हर मोर्चे पर एक्टिव तथा इफेक्टिव रहेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : बाद दोपहर तक समय धन लाभ वाला, कारोबारी भागदौड़ भी अच्छा रिजल्ट देगी, मगर बाद में आप हर मोर्चे पर एक्टिव तथा इफेक्टिव रहेंगे।
वृष: कामकाजी कामों कारोबारी टूरिंग के लिए समय बलवान, वैसे भी आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।
मिथुन : सितारा बाद दोपहर तक नुकसान परेशानी देने, खर्चों को बढ़ाने वाला, किन्तु बाद में उलझनों, झमेलों का प्रैशर हटने लगेगा।
कर्क : सितारा बाद दोपहर तक कारोबारी कामों को संवारने तथा इज्जत-मान बनाए रखने वाला होगा, मगर बाद में कोई भी नया यत्न शुरू न करना चाहिए।
Tarot Card Rashifal (15th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 15 दिसंबर - दिल मेरी न सुने, दिल का मैं क्या करूं
आज का राशिफल 15 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
सिंह: सितारा बाद दोपहर तक सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला किन्तु बाद में अर्थ दशा बेहतर बनेगी।
तुला : सितारा बाद दोपहर तक पेट में खराबी रखने वाला, मौसम के एक्सपोइयर से भी बचाव रखें, फिर बाद में भी आम हालात सुधरेंगे।
कन्या : सितारा बाद दोपहर तक कदम को बढ़त की तरफ रखने वाल, उद्देश्य मनोरथ भी सिरे चढ़ेंगे, फिर बाद में हर फ्रंट पर कामयाबी का स्कोप बढ़ेगा।
वृश्चिक: सितारा बाद दोपहर तक बेहतर, तबीयत में खुशदिली बनी रहेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, मगर बाद में समय ढीला बनेगा।
धनु : सितारा बाद दोपहर तक हर फ्रंट पर टैंशन, परेशानी रखने वाला होगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतर हालात बनेंगे।
मकर: सितारा बाद दोपहर तक बेहतर स्कीमें-प्रोग्राम सिरे चढ़ सकते हैं, मगर बाद में समय कमजर बनेगा, फिक्र परेशानी बढ़ेगी।
कुम्भ : आम सितारा मजबूत जो हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मान सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मीन: सितारा बाद दोपहर तक आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त रखेगा, बाद में समय कामयाबी वाला बनेगा।