Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Dec, 2024 08:23 AM
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान।
वृष: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मिथुन : हिम्मत तथा उत्साह शक्ति बनी रहेगी, आप पूरी तरह से एक्टिव तथा इफैक्टिव बने रहेंगे, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
कर्क : जो लोग ठेकेदारी या सरकारी विभागों को कुछ सामान सप्लाई करने का काम करते हैं, उन्हें अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
सिंह: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत रहेगी।
कन्या : सितारा उलझनों-झमेलों तथा पेचीदगियों वाला है, इसलिए कोई भी इंपोर्टैंट काम हाथ में लेने से बचना होगा।
आज का राशिफल 20 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (20th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 20 दिसंबर- कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है कि जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए
तुला : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी, विरोधी भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
वृश्चिक: सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।
धनु : जनरल सितारा सुदृढ़, उद्देश्य मनोरथ हल होंगे, वैसे भी हर फ्रंट पर आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
मकर: सेहत की संभाल रखें, न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही जल्दबाजी में कोई प्रोग्राम फाइनल करें।
कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी।
मीन: दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल न करें क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए तुले हुए नजर आएंगे।