Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 Dec, 2024 11:23 AM
मेष : यत्न तथा भागदौड़ करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में न सिर्फ कुछ पेशकदमी ही होगी बल्कि
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : यत्न तथा भागदौड़ करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में न सिर्फ कुछ पेशकदमी ही होगी बल्कि कोई बाधा-मुश्किल भी हटेगी।
वृष: जमीनी कामों के लिए सितारा बेहतर, आपके यत्न कुछ न कुछ बेहतर रिजल्ट जरूर देंगे, वैसे भी सितारा आपकी पैठ धाक बनाए रखने वाला है।
मिथुन : बड़े लोग मेहरबान तथा सुपोर्टिव रहेंगे, आपके किसी उलझे, रुके काम को संवारने में भी वे हैल्पफुल तथा सहायक रहेंगे।
कर्क : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, आमतौर पर आप हर मोर्चे पर हावी, प्रभावी रहेंगे।
सिंह: कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मगर पेट के बिगड़ने का डर रहेगा।
कन्या : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला है, सावधानी बरतें।
आज का राशिफल 20 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (20th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 20 दिसंबर- कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है कि जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए
तुला : सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, आमतौर पर समय कारोबारी प्रोग्रामों का बेहतर रिजल्ट देने वाला।
वृश्चिक: किसी सरकारी समस्या को सुलझाने के लिए बड़े लोगों का रुख हैल्पफुल हो सकता है, मान-यश की प्राप्ति।
धनु : आम सितारा मजबूत जो आपको एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, कामकाजी व्यस्तता तथा भागदौड़ भी बनी रहेगी।
मकर: पेट के मामले में सावधान रहना चाहिए, खान-पान भी लिमिट में रखना सही रहेगा, मगर आम हालात ठीक रहेंगे।
कुम्भ : व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सद्भाव रहेगा।
मीन: विरोधियों की न तो अनदेखी करें और न ही उन्हें दुर्बल समझें, मन भी अशांत, परेशान, डिस्टर्ब सा रहेगा।