mahakumb

Daily horoscope : सप्ताह का आरंभ इन राशियों के लिए रहेगा संपन्न

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 Dec, 2024 08:40 AM

rashifal in hindi

मेष : दुश्मनों की शरारतों, हरकतों पर नजर रखनी सही रहेगी क्योंकि वे आपको नुकसान

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : दुश्मनों की शरारतों, हरकतों पर नजर रखनी सही रहेगी क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने तथा परेशान करने के बहाने तलाशते रहेंगे।

वृष: धार्मिक कामों, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी कम ही लगेगा, मन पर नैगेटिव सोच का प्रभाव बढ़ेगा।

मिथुन : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए समय ढीला, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

कर्क : हल्की सोच तथा नेचर वाले साथियों से फासला रखना सही रहेगा क्योंकि वे आपके खिलाफ अपनी शरारतों में लगे रहेंगे।

सिंह: बेशक कारोबारी कामों, कारोबारी भागदौड़ करने के लिए सितारा अच्छा है, तो भी इन कामों की तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरूरत  होगी।

कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर फैमिली फ्रंट पर खींचातनी तथा तनातनी का डर रह सकता है।

आज का राशिफल 23 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (23rd December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 23 दिसंबर - तेरे दिल में जरा सी जगह अगर मिले

January Lucky Rashiya: जानें, आपके लिए कैसा रहेगा नए साल 2025 का पहला सप्ताह

तुला : ध्यान रखें कि उलझनों वाले सितारा के कारण आपका कोई बना बनाया काम न उखड़-बिगड़ जाए, नुकसान का भी डर।

वृश्चिक: खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं तथा गार्मैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

धनु : किसी भी सरकारी काम के लिए कोशिश अनमने मन से न करें क्योंकि उसका फेवरेवल नतीजा मिलने की आशा कम ही है।

मकर: इरादों में मजबूती, मनोबल, पैठ बनी रहेगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे मगर घटिया लोगों के साथ निकटता न रखें।

कुम्भ : सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान में अटैंटिव रहें, सफर भी टाल देना सही रहेगा।

मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, समय कामयाबी तथा इज्जत मान देने वाला, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!