Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Dec, 2024 07:12 AM
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : टैंस, अशांत, परेशान तथा डिस्टर्ब मन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने की हिम्मत न कर सकेंगे, सफर भी टाल दें।
वृष: बेकार कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखना सही रहेगा, किसी न किसी बाधा मुश्किल के साथ निपटना पड़ सकता है।
मिथुन : जमीनी काम के लिए यदि कोई यत्न अनमने मन के साथ करेंगे तो उसका कोई फेवरेबल नतीजा बरामद न होगा।
कर्क : आम सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव व व्यस्त रखेगा मगर साथी परेशान-अपसैट रखेंगे।
सिंह: कारोबारी कामों के लिए न तो यत्न बुझे मन से करें और न ही कोई कामकाजी कोशिश बेध्यानी से करें, कामकाजी टूर भी न करें।
कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर अपने मन पर जब्त रखना सही रहेगा।
आज का राशिफल 24 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (24th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 24 दिसंबर - बाहों में कस लेने दे प्रीत का चुम्बन देने दे
तुला : खर्च जायज तथा फिजूल दोनों तरह का होगा, सफर भी नुकसान देने वाला हो सकता है इसलिए टूर को टाल देना सही रहेगा।
वृश्चिक: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग लाभप्रद रहेगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल भी हटेगी।
धनु : चूंकि अफसरों के रुख में किसी समय सख्ती, नाराजगी बढ़ सकती है इसलिए किसी सरकारी काम के बिगड़ने का डर रहेगा।
मकर: धार्मिक कामों में जी कम ही लगेगा, बाधाएं-मुश्किलें भी उभरती-सिमटती रहेंगी, मन भी बेकार कामों की तरफ भटक सकता है।
कुम्भ : सितारा सेहत खास कर पेट के लिए एहतियात वाला, मौसम का एक्सपोइजर भी तबीयत को अपसैट रख सकता है।
मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, मगर घरेलू मोर्चा पर टैंशन-परेशानी बनी रह सकती है।