Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगी कोई खास सौगात

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 03 Jan, 2025 10:57 AM

rashifal in hindi

​​​​​​​मेष : सुबह तक समय आम कामयाबी तथा प्लानिंग के लिए अच्छा, मगर बाद में समय कारोबारी प्लानिंग

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सुबह तक समय आम कामयाबी तथा प्लानिंग के लिए अच्छा, मगर बाद में समय कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग, टूरिंग में लाभ देने वाला होगा।

वृष: आम तौर पर मजबूत सितारे के कारण आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे ।

मिथुन : सुबह तक समय पेट को तथा तबीयत को कुछ डिस्टर्ब तथा अपसैट रखने वाला होगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी तथा कामयाबी होगी।

कर्क : सुबह तक समय मूड में खुशदिली रखने वाला, मगर बाद में सेहत में कुछ गड़बड़ी महसूस होने लगेगी, इसलिए सावधानी रखनी जरूरी।

सिंह: सुबह तक समय ढीला, हर फ्रंट पर अटैंटिव रहने की जरूरत होगी मगर बाद में कामकाजी दशा सुधरेगी, सफलता भी बढ़ेगी।

कन्या : सुबह तक हर फ्रंट पर आम हालात सुधरे रहेंगे, मगर बाद में आपका विरोध बढ़ता तथा शत्रु सिर उठाते नजर आएंगे।

आज का राशिफल 3 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (3rd January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 3 जनवरी- अब मुझ को जाना है कहां के तू ही सफ़र है आख़िरी

तुला : आम सितारा मजबूत, इरादों में मजबूती, हौंसला बुलंद रहेगा, वैसे मुश्किलों-समस्याओं पर आपका कंट्रोल बढ़ेगा।

वृश्चिक: सुबह तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी मगर बाद में समय आम तौर पर कदम बढ़त की तरफ रखने वाला।

धनु : सुबह-सवेरे तक अर्थ दशा बेहतर रहेगी, मगर बाद में आप कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा हिम्मती, उत्साही बने रहेंगे।

मकर: वाहनों की सेल-परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपनी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

कुम्भ : सितारा सुबह तक ढीला, मन कुछ परेशान सा रहेगा, मगर बाद में आम हालात सुधरेंगे, कामयाबी का स्कोप बढ़ेगा।

मीन: सितारा सुबह तक आम हालात बेहतर रखेगा, मगर बाद में समय मुश्किलों, उलझनों वाला रहेगा, कोई महत्वपूर्ण यत्न भी आगे न बढ़ाएं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!