Daily horoscope : आज ये राशियां रहेंगी Tension Free

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 04 Jan, 2025 07:24 AM

rashifal in hindi

मेष : लोहा, लोहा के कलपुर्जों, स्टील फर्नीचर, स्टील की अल्मारियों का काम-धंधा करने वालों को

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
   
मेष : लोहा, लोहा के कलपुर्जों, स्टील फर्नीचर, स्टील की अल्मारियों का काम-धंधा करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

वृष: राज दरबार में जहां आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, वहां आप दूसरों पर हावी तथा इफैक्टिव भी बने रहेंगे।

मिथुन : आम सितारा सुदृढ़, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी कुछ आगे बढ़ेगी, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान।

कर्क : सेहत का ध्यान रखें, व्हीकल भी ध्यान से ड्राइव करें क्योंकि कहीं चोट लगने का खतरा बना रहेगा, खर्च भी होगा।

सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, फैमिली फ्रंट पर आपकी पैठ, धाक बनी रहेगी, आम फ्रंट पर भी बेहतरी रहेगी।

कन्या : शत्रु उभर सिमट कर आपके लिए तनाव परेशानी बनाए रख सकते हैं, इसलिए हर फ्रंट पर अलर्ट रहना सही रहेगा।

Hindu New Year 2025: 1 जनवरी को नहीं बल्कि इस दिन मनाया जाता है हिंदुओं का नया साल

आज का राशिफल 4 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (4th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 4 जनवरी- तेरे मस्त-मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गए चैन

तुला : संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी तथा आपकी किसी समस्या को सुलझाने में मददगार होगी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

वृश्चिक: प्रॉपर्टी के किसी काम को अटैंड करने पर बेहतर रिस्पांस मिलने की आशा, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

धनु : बड़े लोग मेहरबान एवं सॉफ्ट रहेंगे और आपकी किसी समस्या के निपटारे के लिए वे पॉजिटिव भूमिका निभा सकते हैं।

मकर: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी अच्छा रिजल्ट दे सकती है, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

कुम्भ : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना जरूरी।

मीन: सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें, सफर भी नुकसान वाला हो सकता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!