Edited By Prachi Sharma,Updated: 05 Jan, 2025 06:58 AM
मेष : सितारा बाद दोपहर तक कारोबारी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर बाद में कोई नई कोशिश शुरू करने से बचना ठीक रहेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा बाद दोपहर तक कारोबारी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, मगर बाद में कोई नई कोशिश शुरू करने से बचना ठीक रहेगा।
वृष: सितारा बाद दोपहर तक राजकीय कामों के लिए अच्छा, इज्जत-मान बना रहेगा मगर बाद में कामकाजी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी।
मिथुन : आपके यत्न मनोरथ सिरे चढ़ेंगे, भागदौड़ करने पर किसी सरकारी प्रोग्राम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।
कर्क : बाद दोपहर तक समय पेट के लिए ढीला, खान-पान लिमिट में करें, मगर बाद में समय हर फ्रंट पर बेहतरी करने वाला बनेगा।
आज का राशिफल 5 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (5th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 5 जनवरी- तुम्हारी तस्वीर के सहारे, मौसम कई गुज़ारे
सिंह: सितारा बाद दोपहर तक कामकाजी दशा संतोषजनक रखने वाला किन्तु बाद में तबीयत परेशानी देने वाली बन सकती है।
तुला : बाद दोपहर तक सितारा बेहतर, मनोबल बढ़ेगा, पैठ छाप बनी रहेगी, मगर बाद में समय टैंशन, परेशानी रखने वाला बनेगा।
कन्या : बाद दोपहर तक किसी भी काम को हाथ में लेने पर मन घबराहट महसूस कर सकता है मगर बाद में कारोबारी दशा सुधर सकती है।
वृश्चिक: आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी तथा इफैक्टिव रखेगा, मान-सम्मान भी बना रहेगा।
धनु : बाद दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ एवं व्यस्तता बनी रहेगी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे, अर्थ दशा भी ठीकठाक रहेगी।
मकर: बाद दोपहर तक कामकाजी प्रोग्रामिंग प्लानिंग लाभ देगी फिर बाद में आप हिम्मती-उत्साही बने रहेंगे।
कुम्भ : सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने तथा आम तौर पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला।
मीन: सितारा बाद दोपहर तक नुकसान देने तथा खर्चों को बनाए रखने वाला मगर बाद में हर फ्रंट पर आम हालात सुधारने लगेंगे।