Daily horoscope: आज जीवन के दंगल में इन राशियों का होगा मंगल

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 07 Jan, 2025 07:30 AM

rashifal in hindi

मेष : चूंकि आम सितारा कमजोर है, इसलिए न तो उधारी में फंसें और न ही किसी के नीचे अपनी कोई

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : चूंकि आम सितारा कमजोर है, इसलिए न तो उधारी में फंसें और न ही किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट फंसने दें, खर्चों का भी जोर।

वृष: व्यापार कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कोई कारोबारी बाधा-मुश्किल हटेगी, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।

मिथुन : किसी अफसर की नाराजगी तथा रुख में सख्ती के कारण आपका कोई सरकारी प्रोग्राम लटक सकता है इसलिए अलर्ट रहें।

कर्क : गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखना सही रहेगा, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

सिंह: पेट में खराबी का डर, इसलिए खान-पान में उन चीजों को परहेज के साथ यूज करें जो तबीयत को सूट न करती हों।

कन्या : अर्थ दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर परेशानी रहेगी, वैसे तबीयत में भी तेजी।

आज का राशिफल 7 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (7th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 7 जनवरी- गुड़ नालों इश्क मीठा

तुला : परेशान तथा डावांडोल मन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने पर घबराहट महसूस करेंगे।

वृश्चिक: मन बेकार कामों की तरफ भटक सकता है इसलिए ध्यान रखें कि आप से कोई गलत बात न हो जाए।

धनु : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए कोशिश टाल दें क्योंकि कोशिश बेनतीजा रहेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।

मकर: कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता तो बनी रहेगी मगर हल्की सोच वाले कारोबारी साथी आपके लिए मुश्किलें पैदा करते रहेंगे।

कुम्भ : कारोबारी काम सचेत रह कर करें क्योंकि सितारा आपकी पेमैंट्स को फंसाने वाला, कामकाजी टूर भी न करें।

मीन: व्यापार तथा कामकाजी दशा ठीक रहेगी, सफलता साथ देगी, मगर मन कुछ अशांत, परेशान तथा डिस्टर्ब सा रहेगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!