Edited By Prachi Sharma,Updated: 12 Jan, 2025 07:07 AM
मेष : आम सितारा सुदृढ़ जो आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, विरोधी भी कमजोर रहेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : आम सितारा सुदृढ़ जो आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, विरोधी भी कमजोर रहेंगे।
वृष: खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, गारमेंट्स का काम करने वालों को अपने कारोबारी कामों में अच्छा लाभ मिलेगा।
मिथुन : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर मन कुछ उदास, परेशान तथा डिस्टर्ब सा रहेगा।
Tarot Card Rashifal (12th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 12 जनवरी- प्यार से है बड़ी क्या कसम, तुझे देखा तो ये जाना सनम
आज का राशिफल 12 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कर्क : चूंकि सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला है इसलिए न तो कोई नई कोशिश शुरू करें और न ही किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट फंसाएं।
सिंह: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल, वैसे भी हर मोर्चे पर कदम बढ़त की तरफ तथा कामयाबी मिलेगी।
तुला : कोशिश करने पर आप राह में आ रही किसी मुश्किल को हलका करने में सफल हो सकते हैं। प्रभाव दबदबा बना रहेगा।
कन्या : सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपका लिहाज करेंगे, मान सम्मान की प्राप्ति।
वृश्चिक: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुओं को यूज करने से बचें।
धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सद्भाव बना रहेगा।
मकर: शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए आपके खिलाफ एक्टिव रहेंगे सफर भी न करें, मन भी कुछ परेशान सा रहेगा।
कुम्भ : आम सितारा सुदृढ़, यत्न करने पर कोई स्कीम-प्रोग्राम अपने टार्गेट की तरफ कुछ आगे बढ़ सकता है।
मीन: प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपका यत्न कुछ आगे बढ़ सकता है तथा कुछ बेहतर रिजल्ट दे सकता है, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।