Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Jan, 2025 07:57 AM
मेष : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी पैंडिंग पड़े काम के लिए नए सिरे से यत्न करने पर उसमें कुछ
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी पैंडिंग पड़े काम के लिए नए सिरे से यत्न करने पर उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी होने की आशा।
वृष: किसी बड़े व्यक्ति की मदद या सहयोग लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपको हमदर्दी के साथ सुनेगा।
मिथुन : ड्रिंक्स, कैमिकल्स, पेंट्स, पैट्रोलियम तथा पैट्रोलियम वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कर्क : कामकाजी कामों की दशा अच्छी तथा आम तौर पर आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा, मूड में खुशदिली तथा जिंदादिली रहेगी।
सिंह: पूरा बचाव रखने के बावजूद आपके लिए कोई न कोई झमेला बना रहेगा, इसलिए उनके साथ निपटने के लिए आपको तैयार रहना होगा।
कन्या : इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, सी-प्रोडक्टस एवं मैन पावर बाहर भेजने का काम करने वालों का कारोबारी कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
आज का राशिफल 14 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (14th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 14 जनवरी- इन बहारों में दिल की कली खिल गई, मुझको तुम जो मिले हर खुशी मिल गई
तुला : अफसरों तथा बड़े लोगों के सॉफ्ट रुख के कारण सरकार दरबार में आपका बोलबाला बना रहेगा, शत्रु भी कमजोर रहेंगे।
वृश्चिक: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
धनु : सेहत के लिए सितारा ढीला, इसलिए खान-पान ध्यान तथा लिमिट में करना सही रहेगा, सफर भी टाल दें।
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोचेंगे, उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता रहेगी।
कुम्भ : किसी मजबूत शत्रु के टकरावी मूड के कारण आप परेशान, अपसैट रह सकते हैं, उसके साथ टकराव से बचना ठीक रहेगा।
मीन: सितारा बेहतर संतान के सुपोर्टिव एवं सहयोगी रुख के कारण आपको अपनी किसी प्रॉब्लम को सुलझाने में मदद मिल सकती है, शत्रु कमजोर रहेंगे।