Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 Jan, 2025 07:48 AM
मेष : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपका कदम सफलता की तरफ बढ़ सकता है, शत्रु भी आपकी पकड़
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपका कदम सफलता की तरफ बढ़ सकता है, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
वृष: मित्र, बड़े लोग तथा सज्जन-साथी आपके साथ सहयोग करेंगे तथा तालमेल रखेंगे, तेज प्रभाव बढ़ेगा, पैठ भी बनी रहेगी।
मिथुन : सितारा आमदन के लिए अच्छा, अर्थदशा भी कंफर्टेबल बनी रहेगी, कारोबारी टूरिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी किंतु गिरने-फिसलने का डर।
कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, आप जनरल तौर पर हर फ्रंट पर हावी-प्रभावी, विजयी रहेंगे, अपने ज्यादा जिंदादिल होते मन पर जब्त रखें।
सिंह: सितारा खर्चों को बढ़ाने वाला, मगर अच्छा पहलू यह है कि खर्च आमतौर प जायज कामों पर ही होगा, सफर भी टाल दें।
कन्या : सितारा व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ देने तथा किसी कामकाजी मुश्किल को हटाने वाला, मान-सम्मान की प्राप्ति।
आज का राशिफल 15 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (15th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 15 जनवरी- पंखुड़ियां यह गुलाब की सी है, मस्तियां यह शराब की सी है
तुला : राज दरबार के साथ जुड़े किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, विरोधी भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
वृश्चिक: स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी प्रभावी, विजयी रखेगा, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी।
धनु : पेट के मामले में अटैन्टिव रहें, तबीयत को सूट न करने वाली चीजों को खान-पान में कम यूज करना ठीक रहेगा।
मकर: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे तथा कंसिडरेट रहेंगे।
कुम्भ : विरोधी कैंप में किसी महिला की मौजूदगी से आपकी परेशानी बढ़ सकती है, नुकसान-परेशानी का भी डर।
मीन: जनरल सितारा स्ट्रांग जो हर मोर्चा पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी।