Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Jan, 2025 07:10 AM
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
सितारा पूर्व दोपहर तक एहतियात-परेशानी वाला, किसी बने-बनाए काम के बिगडऩे का डर रहेगा,
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
सितारा पूर्व दोपहर तक एहतियात-परेशानी वाला, किसी बने-बनाए काम के बिगडऩे का डर रहेगा, मगर बाद में आम हालात बेहतर बने रहेंगे।
वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
सितारा पूर्व दोपहर तक कमजोर, किसी पर ज्यादा भरोसा न करें मगर बाद में कामकाजी दशा सुधरेगी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी।
मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी, विरोधी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मगर पांव के फिसलने का डर बना रह सकता है, इसलिए सावधानी बरतें।
कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
सितारा पूर्व दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न देने वाला, मगर बाद में आप हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी-प्रभावी रहेंगे।
सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, करियाना, खादों-बीजों का काम करने वालों तथा कपड़े के कामकाज के साथ जुड़े रिटेलर्स-होलसेलर्स की अर्थदशा कंफर्टेबल रहेगी।
कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
आम सितारा पूर्व दोपहर तक बेहतर, हर तरह से कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में टैंशन-परेशानी बढ़ेगी, मन भी डावांडोल-सा रहेगा।
आज का राशिफल 16 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (16th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 16 जनवरी- किस्से मोहब्बत के हैं जो किताबों में सब चाहता हूं मैं संग तेरे दोहराना
तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
सितारा पूर्व दोपहर तक आमदन वाला, यत्न करने पर कोई कारोबारी मुश्किल भी हटेगी, मगर बाद में नुक्सान-परेशानी का डर बढ़ेगा, खर्च भी बढ़ेंगे।
वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
आम सितारा कामयाबी, इज्जत मान तथा धन लाभ के लिए अच्छा, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।
धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
विरोधी कमजोर, तेजहीन, प्रभावहीन रहेंगे, कामकाजी कामों की दशा अच्छी, मगर स्वभाव में गुस्सा के कारण किसी के साथ झगड़ा हो जाने का डर रहेगा।
मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
सितारा पूर्व दोपहर तक सेहत के लिए ढीला, लिखत-पढ़त के कामों में भी सावधानी रखें, मगर बाद में हालात तथा समय बेहतर बनेगा।
कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
सितारा पूर्व दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, मगर बाद में कदम-कदम पर आपको चौकसी रखनी होगी, नुक्सान, धन हानि का भी डर।
मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर तरह से दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर सेहत के प्रति अटैंटिव रहने की जरूरत होगी।