Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Jan, 2025 06:50 AM
मेष : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी होगी, नेक कामों में ध्यान,
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी होगी, नेक कामों में ध्यान, इरादों में मजबूती, मोरेल बूस्टिंग रहेगी।
वृष: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़ा कोई काम हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिल सकता है, इज्जत-मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।
मिथुन : सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर व्यस्त एवं एक्टिव रखेगा, मगर सेहत के बिगड़ने तथा पांव के फिसलने का डर।
कर्क : सितारा आमदन के लिए, कारोबारी टूर का प्लान बनाने के लिए अच्छा, आम तौर पर भी आप हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।
सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कारोबारी कामों के लिए आपकी प्लानिंग तथा दौड़-धूप अच्छी रहेगी।
कन्या : सितारा चूंकि नुकसान देने, कामकाजी मुश्किलों को जागृत रखने वाला है, इसलिए न तो टूरिंग करें और न ही लापरवाही बरतें।
आज का राशिफल 17 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (17th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 17 जनवरी- तू ही मेरा दिलबर है, तू ही मेरी धड़कन है
तुला : सितारा व्यापार कारोबार के काम संवारने तथा कामकाजी टूरिंग का बेहतर रिजल्ट देने वाला, सफलता भी साथ देगी।
वृश्चिक: जिस काम के लिए यत्न करेंगे या सोच-विचार करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, विरोधी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।
धनु : आम सितारा मजबूत, उद्देश्य मनोरथ हल होंगे, मित्र-कामकाजी साथी सहयोग करेंगे तथा तालमेल रखेंगे।
मकर: पेट का ध्यान रखें, खान-पान में उन चीजों को यूज न करें जो तबीयत को सूट न करती हों, नुकसान का भी डर।
कुम्भ : व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।
मीन: शत्रुओं को न तो कमजोर समझें और न ही उनकी अनदेखी करें क्योंकि ग्रह कमजोर है तथा परेशानी बनाए रखने वाला है।