Edited By Sarita Thapa,Updated: 19 Jan, 2025 07:37 AM
मेष : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल किसी समय महंगी पड़ सकती है, इसलिए विरोधियों के साथ अलर्ट रह कर डील करें।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल किसी समय महंगी पड़ सकती है, इसलिए विरोधियों के साथ अलर्ट रह कर डील करें।
आज का राशिफल 19 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 19 जनवरी- ऐसी उलझी नजर उनसे हटती नहीं
Tarot Card Rashifal (19th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
वृष: मन तथा सोच पर नैगेटिविटी का असर रहेगा, इसलिए कोई भी काम अच्छी तरह सोचे विचारे बगैर न करना ठीक रहेगा।
मिथुन : जमीनी कामों को निपटाने के लिए समय ढीला, इसलिए आपके यत्न फेवरेबल रिजल्ट न देंगे, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
कर्क : हलकी सोच तथा नेचर वाले साथी आपको नुकसान पहुंचाने और आपकी टांग खींचने के लिए अपनी शरारतों में लगे रह सकते हैं।
सिंह: सितारा कारोबारी कामों के लिए बेशक सही तो है, फिर भी कारोबारी कोशिशें ज्यादा गंभीरता और ज्यादा ध्यान के साथ करने की जरूरत होगी।
तुला : सितारा उलझनों-झमेलों वाला होगा, किसी भी नए यत्न को हाथ में लेना सही रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
कन्या : व्यापार तथा कामकाज के हालात अच्छे, जोर लगाने पर सफलता साथ देगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना सही रहेगा।
वृश्चिक: खेती उत्पादों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
धनु : अनमने मन के साथ किया गया कोई भी सरकारी यत्न पाजिटिव नतीजा न देगा, इसलिए हर कोशिश पूरे जोर के साथ करनी चाहिए।
मकर: सितारा बाधाओं, मुश्किलों तथा झमेलों वाला होगा, इसलिए कोई भी काम बेध्यानी के साथ न करना चाहिए।
कुम्भ : सेहत के मामले में अटैंटिव रहने की जरूरत होगी, क्योंकि सेहत के बिगड़ने तथा किसी बने बनाए काम के बिगड़ने का डर भी रहेगा।
मीन: कारोबारी दशा अच्छी, कोई भी काम बुझे मन के साथ न करें, वर्ना नतीजा फेवरेबल नहीं मिलेगा, वैसे घरेलू फ्रंट पर भी कुछ परेशानी रहने का डर।