mahakumb

Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगी शनि कृपा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 25 Jan, 2025 07:09 AM

rashifal in hindi

मेष : सितारा सेहत खासकर पेट के लिए ठीक न होगा, रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत तथा मौसम के

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा सेहत खासकर पेट के लिए ठीक न होगा, रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत तथा मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखें।

वृष: कारोबारी दशा अच्छी फैमिली फ्रंट पर परेशानी, तनातनी, खींचातनी रहने का डर, सफर का प्रोग्राम भी न बनाना सही रहेगा।

मिथुन : चूंकि हर मोर्चे पर आपको विरोध तथा टकराव का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं।

कर्क : चूंकि मन पर नकारात्मक सोच प्रभावी रह सकती है, इसलिए अच्छी तरह सोच-विचार कर ही किसी भी प्रोग्राम को फाइनल शक्ल दें।

सिंह: जायदादी कामों के लिए सितारा कमजोर, इसलिए जायदादी काम के साथ जुड़ी कोई भी कोशिश सिरे न चढ़ेगी।

कन्या : कामकाजी साथी, पार्टनर आपकी बात को न तो वजन देंगे और न ही सहयोग देंगे, इसलिए सावधानी बरतें।

लव राशिफल 25 जनवरी- आंखों की मस्ती के मस्ताने हज़ारों हैं

Tarot Card Rashifal (25th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 25 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

तुला : न तो उधारी में फंसें और न ही पैसे को लेकर किसी पर अधिक भरोसा करें, क्योंकि सितारा अर्थ हानि देने वाला है।

वृश्चिक: व्यापार कामकाज की दशा तसल्लीबख्श, किन्तु बेकार कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें।

धनु : सितारा खर्चों वाला, खर्च जायज तथा फिजूल दोनों तरह के होंगे, सफर भी टाल देना कल्याणकारी रहेगा।

मकर: सितारा आमदन वाला, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, कामकाजी टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी, हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

कुम्भ : किसी अफसर के सख्त तथा नाराजगी वाले रुख के कारण आपका कोई काम उलझ या लटक सकता है, इसलिए सावधान रहें।

मीन: मन पर नैगेटिव सोच का प्रभाव रहेगा, कोई भी काम पूरी प्लानिंग तथा सोचे-विचारे बगैर शुरू न करें, वैसे धार्मिक कामों में जी न लगेगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!