mahakumb

Daily horoscope : आज इन राशियों की धन से भर जाएगी तिजोरी

Edited By Sarita Thapa,Updated: 26 Jan, 2025 07:42 AM

rashifal in hindi

मेष : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, कामकाजी कामों की दशा भी संतोषजनक।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, कामकाजी कामों की दशा भी संतोषजनक।

आज का राशिफल 26 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (26th January): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 26 जनवरी- चैन चुरा के टकरार न कर, तुझको कसम इनकार न कर

वृष: सेहत तथा खान-पान के मामले में अटैंटिव  रहने  की  जरूरत, जल्दबाजी में कोई भी काम या प्रोग्राम फाइनल न करना चाहिए।

मिथुन : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल एवं सद्भाव बना रहेगा, मन सफर के लिए राजी रहेगा।

कर्क : दुश्मनों का उभरना सिमटना तथा आपके खिलाफ शरारतें करने का सिलसिला जारी रहेगा, इसलिए उन पर नजर रखना सही रहेगा।

सिंह: संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी  तथा आपको किसी समस्या को सुलझाने में हैल्पफुल होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

तुला : बड़े लोगों के साथ मेल मिलाप फ्रूटफुल तथा आपके किसी काम को संवारने वाला, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

कन्या : जायदादी काम के लिए आपकी मेहनत तथा भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर स्वभाव में क्रोध भी बना रहेगा।

वृश्चिक: टीचिंग, कोचिंग, मैडीसन टूरिज्म कंसलटैंसी पुस्तक प्रकाशन का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर गले में खराबी का डर रहेगा। 

मकर: ध्यान रखें कि उलझनों, झमेलों के कारण आपका कोई बना-बनाया काम न उलझ-बिगड़ जाए, सफर भी न करना ठीक रहेगा। 

कुम्भ :  सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद यत्न तथा भागदौड़ करने पर कामकाजी बाधा हटेगी। 

मीन: राजकीय कामों में आपका पक्ष मजबूत रहेगा, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे, विरोधी आपकी गिरफ्त में रहेंगे।

 


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!