mahakumb

Daily horoscope : आज इन राशियों के बनने लगेंगे सभी बिगड़े काम

Edited By Sarita Thapa,Updated: 05 Feb, 2025 07:28 AM

rashifal in hindi

मेष: कारोबारी कामों की दशा संतोषजनक, आप जनरल तौर पर दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी, इफैक्टिव रहेंगे, मगर गले में खराबी का डर।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: कारोबारी कामों की दशा संतोषजनक, आप जनरल तौर पर दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी, इफैक्टिव रहेंगे, मगर गले में खराबी का डर।

आज का राशिफल 5 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 5 फरवरी- तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए

Tarot Card Rashifal (5th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

वृष: सितारा नुकसान कराने, खर्चों को बढ़ाने तथा अर्थ स्थिति टाइट रखने वाला, लेन-देन तथा लिखत-पढ़त के काम सचेत रह कर फाइनल करें।

मिथुन : मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों की फाइनैंशियल पोजीशन कंफर्टेबल रहेगी।

कर्क : जिस काम के लिए यत्न करेंगे या मन बनाएंगे, उसमें कुछ न कुछ बेहतरी होगी तथा कामयाबी मिलेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

सिंह: कामकाजी दशा बेहतर रहेगी, इरादों में मजबूती, मनोबल तथा पैठ बनी रहेगी, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा। 

कन्या : पेट के मामले में अटैन्टिव रहना सही रहेगा, खान-पान संभल-संभालकर करें,किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें। 

तुला : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच रहेगी।

वृश्चिक: टैंस, अशांत, डांवाडोल मन के कारण मन कोई भी फैसला न कर सकेगा, मन नैगेटिविटी के प्रभाव में रहेगा। 

धनु : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि, यत्न करने पर आप की प्लानिंग-प्रोग्रामिंग अच्छा रिजल्ट देगी।

मकर: कोर्ट -कचहरी के किसी काम के लिए यत्न करने पर पॉजीटिव नतीजा मिलने की आशा,तेज प्रभाव बना रहेगा।

कुम्भ :  बड़े लोगों के साथ मेल-जोल तथा सहयोग के कारण आप को अपनी किसी समस्या को सुलझाने में सफलता मिल सकती है।  

मीन: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल परेशानी भी हटेगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!