mahakumb

Daily horoscope : आज इन राशियों के सारे सपने होंगे पूरे

Edited By Sarita Thapa,Updated: 06 Feb, 2025 07:33 AM

rashifal in hindi

मेष : टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, डैकोरेशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, डैकोरेशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

आज का राशिफल 6 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 6 फरवरी- आंखों से छु लूं के बाहें तरसती हैं दिल ने पुकारा है हां अब तो चले आओ

Tarot Card Rashifal (6th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, तबीयत में खुशदिली तथा जिंदादिली रहेगी, मन सैर सफर के लिए राजी रहेगा।

मिथुन : खर्चों का जोर, वैसे अधिकांश खर्च जायज कामों पर ही होगा, सफर में अपने सामान का भी ध्यान रखें, क्योंकि हानि परेशानी रहने का डर है।

कर्क : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी टूरिग, प्लानिंग भी लाभप्रद रहेगी।

सिंह: राजकीय कामों में आपका बोलबाला तथा दनदनाहट बनी रहेगी, बड़े लोग साफ्ट रहेंगे तथा आपकी बात ध्यान के साथ सुनेंगे।

कन्या : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

तुला : सितारा सेहत के लिए ढीला, मौसम का एक्सपोइयर भी तबीयत को अपसैट रखने वाला, मन भी परेशान रहेगा।

वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, अपने चंचल तथा जिंदादिल होते मन पर जब्त रखें, वैसे फैमिली फ्रंट पर भी मधुरता रहेगी।

धनु : किसी प्रबल शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, इसलिए संभल संभाल कर रहना सही रहेगा।

मकर: संतान आपके प्रति साफ्ट तथा सुपोर्टिव रहेगी, आप संतान के रुख पर भरोसा कर सकते हैं।

कुम्भ : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आप द्वारा की गई भागदौड अच्छा रिजल्ट देगी, मगर तबीयत में तेजी रहेगी।

मीन: मित्र, कामकाजी साथी आपके साथ सहयोग करेंगे, तालमेल रखेंगे तथा आपकी बात सुझाव को ध्यान के साथ सुनेंगे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!