Edited By Sarita Thapa,Updated: 09 Feb, 2025 07:24 AM
मेष : बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप आपके किसी उलझे रुके काम को संवारने में हैल्पफुल हो सकता है, कामकजी भागदौड़ भी अच्छा नतीजा देगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप आपके किसी उलझे रुके काम को संवारने में हैल्पफुल हो सकता है, कामकजी भागदौड़ भी अच्छा नतीजा देगी।
आज का राशिफल 9 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 9 फरवरी- अगर मैं बता दूं मेरे दिल में क्या है तो मुझसे निगाहें चुरा तो न लोगे
Tarot Card Rashifal ( 9th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
वृष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, आप कामकाजी मोर्चा पर एक्टिव तथा सफल रहेंगे।
मिथुन : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी , जिस काम के लिए भागदौड़ करेंगे, उसमें कुछ न कुछ सफलता जरूर मिलेगी।
कर्क : उलझनों-झमेलों के कारण आपका हर काम रुकता तथा हिचकोले खाता नजर आएगा, कोई नई पहल भी न करनी ठीक रहेगी।
सिंह: खेती उत्पादों, खेती औजारों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, सूखे मेवों का कारोबार करने वालों का सितारा बढ़िया समझें।
तुला : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में मन लगेगा।
कन्या : जिस काम के लिए भी यत्न या भागदौड़ करेंगे उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी, तेज प्रभाव व दबदबा बना रहेगा।
वृश्चिक: सितारा पेट के लिए कमजोर, इसलिए लिमिट में खान-पान करना सही रहेगा, किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा भी न करें।
धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, आप अपने किसी प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए यत्नशील रहेंगे।
मकर: चूंकि आपको कदम-कदम पर वैर- विरोध के साथ निपटना पड़ सकता है, इसलिए पूरी तरह से अलर्ट रहने की जरूरत होगी।
कुम्भ : आम सितारा मजबूत जो आपको हर तरह से विजयी, प्रभावी रखेगा तथा कदम को बढ़त की तरफ रखेगा।
मीन: कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता रहेगी, आप आमतौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।