mahakumb

माघ पूर्णिमा: आज इन राशियों के जीवन से दूर हो जाएगी दरिद्रता

Edited By Prachi Sharma,Updated: 12 Feb, 2025 07:16 AM

rashifal in hindi

मेष: कोर्ट-कचहरी के काम के लिए शाम तक सितारा स्ट्रांग, आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा, फिर बाद में भी समय बेहतर हालात रखेगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: कोर्ट-कचहरी के काम के लिए शाम तक सितारा स्ट्रांग, आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा, फिर बाद में भी समय बेहतर हालात रखेगा।

वृष: चूंकि जनरल सितारा स्ट्रांग है इसलिए आप कामकाजी तौर पर व्यस्त, एक्टिव तथा इफेक्टिव रहेंगे, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।  

मिथुन: इंपोर्ट एक्सपोर्ट, मैन पावर बाहर भेजने, रंग-रोगन, कैमिकल्स का काम करने वालों की फाइनेंशियल पोजीशन बेहतर रहेगी।

कर्क: अर्थ तथा कारोबार की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, इज्जत-मान की प्राप्ति।

सिंह: शाम तक सितारा कमजोर, हर तरह के पंगों, झमेलों से अपने आपको बचा कर रखें, मगर बाद में जनरल हालात सुधरेंगे।

आज का राशिफल 12 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (12th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 12 फरवरी- बाहों में आ जाओ, सपनों में खो जाओ

कन्या : सितारा शाम तक आमदन तथा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर कोई काम काजी बाधा मुश्किल हटेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति। 

तुला : शाम तक उलझनों, मुश्किलों पर आपकी पकड़ सशक्त बनी रहेगी, शत्रु भी आपके साथ पंगे लेने से बचेंगे, फिर बाद में भी समय बेहतर।  

वृश्चिक: जरनल सितारा स्ट्रांग जो आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, तेज प्रभाव दबदबा भी बना रहेगा।

धनु : शाम तक सितारा पेट के लिए ढीला, रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत भी रह सकती है, फिर बाद में जनरल हालात सुधरेंगे।  

मकर: सितारा शाम तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, सफलता साथ देगी मगर बाद में सेहत के बिगड़ने का डर रहेगा। 

कुम्भ :  शाम तक समय एहतियात, परेशानी देने, मन को टैंस,अपसेट रखने वाला, मगर बाद में कामकाजी दशा सुधरेगी। 

मीन: सितारा शाम तक आपको हर मोर्चे पर सफल रखेगा, धार्मिक कामों में रुचि, फिर बाद में समय टैंशन-परेशानी बढ़ाने वाला बन जाएगा।
 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!